Fire in Tata Motors’ works shop, more than 30 vehicles burnt | टाटा मोटर्स के वर्क्स शॉप में आग, 30 से ज्यादा गाड़ियां जली

जयपुरPublished: Dec 08, 2023 09:20:53 pm
जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में सीतापुरा में टाटा मोटर्स के वर्क्स शॉप में भीषण आग लग गई। आग लगने से वर्क्स शॉप में रखी तीस से ज्यादा गाड़ियां जल गई।
टाटा मोटर्स के वर्क्स शॉप में आग, 30 से ज्यादा गाड़ियां जली
जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा में टाटा मोटर्स के वर्क्स शॉप में भीषण आग लग गई। आग लगने से वर्क्स शॉप में रखी तीस से ज्यादा गाड़ियां जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथमदृष्टतया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सीतापुरा चतराला सर्कल के पास टाटा मोटर्स का वर्क्स शॉप है। यहां पर गाड़ियों की सर्विस और डेन्ट पेन्ट का काम होता है। मंगलवार शाम करीब 5.45 बजे एसेसिरिज रखने वाले स्टोर रूम में आग लग गई। धुआं निकलता हुआ देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। आग लगने से स्टोर रूम में रखा सारा सामान जल गया।