Fire Incident: जालोर में आग से तबाही, दमकल आने में हुई देरी, झुलसे पेड़-पौधे और जीव-जंतु…तीन घंटे बाद पाया काबू

Last Updated:April 17, 2025, 14:29 IST
Fire Incident: जालोर के सुन्देलाव तालाब के पास चामुण्डा माता मंदिर के बाड़ में अचानक आग लग गई. झाड़ियों में भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. देर से पहुंची दमकलों को आग पर काबू …और पढ़ेंX
सुन्देलाव तालाब के पास चामुण्डा माता मंदिर के बाड़ में लगी आग
हाइलाइट्स
जालोर के चामुण्डा माता मंदिर के पास लगी आगआग से कई जीव-जंतु जलकर मर गएदमकल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग
जालौर. जालौर शहर के सुन्देलाव तालाब क्षेत्र में स्थित चामुण्डा माता मंदिर के पास बनी बाड़ में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते करीब 400 से 600 मीटर तक फैली झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई और बाड़ में रहने वाले छोटे जीव-जंतु आग की लपटों में झुलसकर मर गए.
तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबूस्थानीय निवासी कमलेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि आग लगने के बाद काफी देर तक दमकल नहीं पहुंची. जानकारी के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए दो दमकलें मंगाई गईं, जिन्होंने चामुण्डा माता मंदिर के प्राचीन कुएं से चार बार पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यह आग मानव लापरवाही का परिणाम हो सकती है.
नशेड़ियों के कारण लगी आगचामुण्डा माता मंदिर के महन्त ने बताया कि तालाब के किनारे गश्त की कमी के कारण यहां नशेड़ी युवकों का जमावड़ा लगा रहता है. वे अक्सर स्मैक और अन्य नशे के लिए कागज जलाते हैं, जिससे इस तरह की आग की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. मंदिर महन्त ने बताया कि इस संबंध में कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में नियमित गश्त की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
धार्मिक भावनाएं हुई आहतप्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर सुन्देलाव तालाब क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी आहत करती हैं.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 14:29 IST
homerajasthan
एक तो उफनती हुई गर्मी, ऊपर से तबाही, जालोर में भीषण आग में मरे पशु-पक्षी