Fire Incident: नींद बन गया काल, झोपड़ी में आग लगने से मौके पर हुई मासूम की मौत, अस्पताल में जारी है झुलसने वाले का इलाज

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 16:56 IST
Fire Incident: पाली जिले में झोपड़ी में आग लगने के दर्दनाक हादसे के बारे में सुनकर आपका भी रूह कांप उठेगा. इस मामले में 4 साल का बच्चा जिंदा जल गया और उसकी 2 साल की बहन 60 प्रतिशत जल गई. पुलिस आग के कारणों की ज…और पढ़ेंX
झोपड़े में लगी आग से जिंदा जला मासूम
हाइलाइट्स
पाली में झोपड़ी में आग से 4 साल के मासूम की मौत2 साल की बहन भी आग में झुलसी, अस्पताल में भर्तीआग के कारणों की जांच कर रही है पुलिस
पाली. पाली जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने सबको हिला कर रख दिया. झोपड़ी में लगी आग में 4 साल का बच्चा जिंदा जल गया और उसकी 2 साल की बहन 60 प्रतिशत तक जल गई. झोपड़ी में सो रहे 4 साल के मासूम को क्या पता था कि जब वह अगली बार जागेगा, तो उसकी दुनिया बदल चुकी होगी. घायल बच्ची को देसूरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पाली रेफर कर दिया गया है. यह घटना शाम के वक्त देसूरी कस्बे की है.
लोगों के पहुंचने से पहले ही मासूम की हुई मौतघटनास्थल पर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही मासूम की मौत हो चुकी थी. ग्रामीण नेमाराम मेघवाल ने बताया कि वह शाम को कुछ ग्रामीणों के साथ वीरमपुरा गांव में अपने खेत से घर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ दूरी पर धुआं उठते देखा और हादसे की आशंका हुई. मौके पर पहुंचे तो एक झोपड़ी में आग लगी हुई थी. उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक एक बच्चा कालूराम जिंदा जल चुका था. उसकी बहन स्वामी भी बुरी तरह से झुलस गई थी. उसे बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
आग में झुलसी बच्ची का जारी है इलाजपिता की मौत के बाद दादा-दादी कर रहे थे देखभाल ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यह परिवार उदयपुर के सायरा गांव का रहने वाला है. दादा-दादी अपने 6 पोते-पोती कालूराम, स्वामी, कमेलश, अनी, सदरी और हरमी को लेकर देसूरी में मजदूरी करने आए थे. इनके पिता रमेश की 6 महीने पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद मां भी इनको दादा-दादी के पास छोड़ गई थी. सुबह दादा-दादी बच्चों को झोपड़ी में छोड़कर देसूरी में मजदूरी करने गए थे. इस दौरान झोपड़ी में आग लग गई और यह पूरी घटना घटी, जिसमें एक मासूम की जलने से मौत हो गई और दूसरी बच्ची का इलाज चल रहा है.
पुलिस कर रही है आग के कारणों की जांच सूचना मिलने के बाद देसूरी थाना एएसआई सुरेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस घटना के पीछे कौन है, यह तो जांच का विषय है, लेकिन जिस तरह की घटना हुई है, उससे सभी का दिल दहल उठा. ऐसे दर्दनाक हादसे को शायद ही कोई भूल पाएगा.
First Published :
February 14, 2025, 16:56 IST
homerajasthan
दर्दनाक हादसे से कांप उठेगा रूह, आग में जलकर राख हो गई मासूम की जिंदगी