आग बुझाने वाला नहीं, होली पर खुशियों से भरा 200 रुपए का सिलेंडर! पाली में ऑर्गेनिक गुलाल से सजा बाजार

Last Updated:March 12, 2025, 20:17 IST
होली का त्यौहार, खुशियों और रंगो का त्यौहार है. मगर इस रंगो के त्यौहार में कही यह चाइनीज रंग आपके खुशियों के रंग को खराब न कर दे, उसको लेकर पाली में व्यापारियों ने एक सराहनीय प्रयास करते हुए यह सुनिश्चित किया ह…और पढ़ेंX
होली पर बाजार में आए आग बुझाने जैसे दिखने वाले कलर से भरे यह खास सिलेंडर
हाइलाइट्स
पाली में ऑर्गेनिक गुलाल से सजा बाजारचाइनीज रंगों पर प्रतिबंध, केवल ऑर्गेनिक गुलाल बिकेगाकार्टून पिचकारियों और मुखौटों की खास डिमांड
पाली:- नहीं, यह कोई आग बुझाने वाला सिलेंडर नहीं है, बल्कि यह तो होली के त्यौहार पर खुशियों को दुगना करने वाला वह आर्गेनिक गुलाल से भरा सिलेंडर है, जिसकी कीमत मात्र 200 रुपए है. आपके जीवन में खुशियों के रंग भरने का काम करेगा. पाली के बाजारों में इन दिनों ऑर्गेनिक गुलाल के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के बीच इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियों से लेकर आग बुझाने जैसे नजर आने वाले गुलाल से भरे सिलेंडर के अलावा इस होली पर खास रूप से कार्टून केरेक्टर वाली पिचकारियां और मुखौटे काफी डिमांड में हैं. पाली में एक नवाचार यहां के व्यापारियों ने यह किया है कि एक प्रतिशत भी कही चाइनीज कलर नहीं बिके.
इसको लेकर विशेष फोकस भी किया है, ताकि लोग ऑर्गेनिक गुलाल के साथ ही होली का पर्व मनाए, ताकि उनको किसी तरह का नुकसान भी नहीं हो. इसके साथ ही पाली कलेक्ट्रेट में रंगीला राज सखी मेला आयोजित किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं फूलों से बनी हर्बल गुलाल से लेकर मेहंदी आदि बेचती नजर आईं.
पाली के व्यापारियों की अनूठी पहलहोली का त्यौहार, खुशियों और रंगो का त्यौहार है. मगर इस रंगो के त्यौहार में कही यह चाइनीज रंग आपके खुशियों के रंग को खराब न कर दे, उसको लेकर पाली में व्यापारियों ने एक सराहनीय प्रयास करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार का चाइनीज रंग मार्केट में नहीं बिकेगा. बाजारों में बात करें, तो पाली के व्यापारी ऑर्गेनिक गुलाल ही बेच रहे हैं, जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
मार्केट में यह बने ट्रेंडइसे लेकर शहर का मार्केट तरह-तरह की कार्टून पात्र पिचकारियों, रंग, गुलाल, मुखौटों, गुब्बारों से सजा हुआ है. शहर के सूरजपोल से सोमनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर जगह-जगह सड़क किनारे लोग हर्बल गुलाल, पिचकारियां बेचते नजर आते हैं.
बच्चों को खूब पसंद आ रही पिचकारियांइस बार भी कार्टून पात्र पिचकारियों का बच्चों में खास क्रेज है. 10 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की पिचकारियां बाजार में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही तरह-तरह के मुखौटे, गुलाल, रंग मौजूद हैं. त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाने वाले हर्बल खुशबूदार गुलाल की खासी डिमांड है. बाजार में छोटा भीम, मोटू पतलू की पिचकारियों, शेर, हनुमानजी और डरावने मुखौटों की डिमांड है.
मिठाई और नमकीन की बाजार में भीड़होली पर मिठाई और नमकीन का बाजार तेजी पर है. लोग शहर में मिठाइयों की शॉप पर होली के त्योहार को लेकर मिठाई, नमकीन आदि खरीदते नजर आने लगे हैं. कोई पाली का प्रसिद्ध हलुवा खरीदता नजर आ रहा, तो कोई रबड़ी का घेवर और बंगाली मिठाइयां खरीदते नजर आया.
First Published :
March 12, 2025, 20:17 IST
homerajasthan
यहां होली को लेकर चल रही जबरदस्त भीड़, 10 से लेकर 1500 रुपए तक मिल रही पिचकारी