राजस्थान में आग का कहर, JCB शोरूम और गोदाम जलकर खाक, प्रशासन अलर्ट, इलाके की घेराबंदी

अशोक सिंह भाटी/अजमेर. भांकरोटा क्षेत्र से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के जेसीबी शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में शोरूम और उससे जुड़े गोदाम क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास मौजूद लोगों ने जब शोरूम से उठता घना धुआं और आग की लपटें देखीं, तो इलाके में अफरा तफरी मच गई और तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी गई.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुईं. बगरू, मुरलीपुरा और सेज क्षेत्र की अग्निशमन इकाइयों को भी अलर्ट कर घटनास्थल पर बुलाया गया. दमकलकर्मियों ने पहुंचते ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग की भयावहता को देखते हुए कई दमकल गाड़ियों की मदद से लगातार पानी डाला जा रहा है, लेकिन गोदाम में रखा भारी और ज्वलनशील सामान लगातार जलने के कारण आग को पूरी तरह नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
दमकल विभाग और प्रशासन की त्वरित कार्रवाईआग की सूचना मिलते ही प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया. दमकल विभाग की टीमें लगातार आग बुझाने में जुटी हुई हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है. आग फैलने से रोकने के लिए आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्कता बरती जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है.
पुलिस की घेराबंदी और यातायात व्यवस्था
घटना की जानकारी मिलते ही भांकरोटा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अजमेर रोड के एक तरफ के यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया, ताकि दमकल गाड़ियों और राहत कार्य में किसी तरह की बाधा न आए और किसी बड़े हादसे की आशंका को टाला जा सके. पुलिस और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
आग लगने के कारणों की जांच जारीफिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. शुरुआती तौर पर तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जब तक आग पूरी तरह बुझ नहीं जाती और जांच प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना संभव नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा.
जनहानि नहीं, नुकसान का आकलन बाकीसबसे बड़ी राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है. शोरूम में घटना के समय कर्मचारी मौजूद थे या नहीं, इसको लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. शोरूम और गोदाम में कितनी जेसीबी मशीनें, वाहन या अन्य कीमती सामान रखा था, इसकी सटीक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाई है. गोदाम में रखा माल लगातार जलने के कारण नुकसान काफी बड़ा होने की आशंका जताई जा रही है.
दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर लगातार काम कर रही हैं और आग पर पूरी तरह काबू पाने का प्रयास जारी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और घटनास्थल के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगाएं. आग बुझने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और आग लगने के कारणों के साथ साथ नुकसान का पूरा ब्यौरा सामने आएगा.



