Firing after overtaking the vehicle, two people got shot | गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद की फायरिंग, दो जनों को लगी गोली
जयपुरPublished: Feb 26, 2023 12:37:11 pm
भांकरोटा थाना इलाके में गाड़ी से जा रहे बदमाशों ने दूसरी गाड़ी पर चल रहे लोगों को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो जनों के गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है।
गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद की फायरिंग, दो जनों को लगी गोली
भांकरोटा थाना इलाके में गाड़ी से जा रहे बदमाशों ने दूसरी गाड़ी पर चल रहे लोगों को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो जनों के गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले लोग परिचित ही थे।
थानाप्रभारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि फायरिंग की घटना होटल शिवम के पास हुई। अलसुबह जयपुर से थार गाड़ी से सोनू शर्मा सहित चार लोग जयपुर से अजमेर की तरफ जा रहे थे। होटल शिवम के पास एक फोरच्यूनर गाड़ी आई और तेजी से ओवरटेक करने लगी। यह देख थार गाड़ी में बैठे सोनू ने उसे समझाया तो गाड़ी से दो व्यक्ति कमलेश शर्मा और वेदप्रकाश निकले। बातचीत के दौरान ही वेदप्रकाश ने फायर कर दिए। इससे दयाराम और धर्मेन्द्र के गोली लग गई। गोली मारने के बाद बदमाश गाड़ी से भाग छूटे।