Firing on the car of three people who came to meet the jailed relative | जेल में बंद रिश्तेदार से मिलने आए तीन व्यक्तियों की कार पर की फायरिंग बाल-बाल बचे
जयपुरPublished: Mar 05, 2023 05:24:04 pm
झालावाड़ में मामा भांजा चौराहे पर रविवार को एक कार पर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन मीणा ने बताया कि जेल में बंद फारुख पुत्र पीर खां निवासी मुम्हालडी थाना घटिया से मिलने आए तीन लोगों पर चार बदमाशों ने हमला कर दिया। आसीफ खां पुत्र असलम खुद्दाडी मोहल्ला निवासी आलोट जिला रतलाम,वसीम व हैदर अली आदि दोपहर में जेल में बंद अपने रिश्तेदार फारूख से मिलकर अपने गांव जा रहा थे, इसी दौरान मामा भाजा पर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी
झालावाड़ में मामा भांजा चौराहे पर रविवार को एक कार पर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस उप अधीक्षक बृजमोहन मीणा ने बताया कि जेल में बंद फारुख पुत्र पीर खां निवासी मुम्हालडी थाना घटिया से मिलने आए तीन लोगों पर चार बदमाशों ने हमला कर दिया। आसीफ खां पुत्र असलम खुद्दाडी मोहल्ला निवासी आलोट जिला रतलाम,वसीम व हैदर अली आदि दोपहर में जेल में बंद अपने रिश्तेदार फारूख से मिलकर अपने गांव जा रहा थे, इसी दौरान मामा भाजा पर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
इन बदमाशों ने गोली चलाई जो कांच तोड़ते हुए डेस बोर्ड से टकराती हुई निकल गई। फायरिंग करने वालों में मुबारिक पुत्र साबीर (32) निवासी आलोट, सिकन्दर पुत्र बाबू(32) निवासी आलोट, एजाज पुत्र उस्मान मेवाती (45) निवासी खादरोद व एक अन्य था। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि फायरिंग मुबारिक व सिकन्दर ने की थी। आरोपी दो बाइक पर दो-दो लोग सवार होकर आए थे।