पहले 215, फिर 228… पिछले 2 वूमेंस WC फाइनल में आसान लक्ष्य भी नहीं चेस कर पाया था भारत, तब क्या हुआ था?

Last Updated:November 02, 2025, 05:31 IST
INDW vs SAW Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने जा रहा है. इससे पहले भारत दो बार फाइनल में पहुंच चुका है. तब भारत 215 और 228 रन का छोटा लक्ष्य भी नहीं चेज कर पाया था.
भारत वर्ल्ड कप खिताब से एक जीत दूर है.
नई दिल्ली. सेमीफाइनल में 329 रनों के लक्ष्य से चेज कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. यह तीसरा मौका है जब भारतीय महिला टीम ने इस आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है. अब से पहले साल 2005 और 2017 में भी टीम इंडिया मिताली राज की कप्तानी में वूमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुकी है. तब क्या हुआ था? कितन बल्लेबाजों ने रन बनाए? भारत को कितने रन से हार का सामना करना पड़ा? चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
वर्ल्ड कप 2005 – भारत बनाम ऑस्ट्रेलियासाल 2005 का वूमेंस वर्ल्ड कप फाइनल दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. तब मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 215 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान बेलिंडा क्लार्क (91 रन) और लिसा सटलाकर (55 रन) ने भारत के खिलाफ मजबूत साझेदारी बनाई. देखने में यह लक्ष्य आसान लग रहा होगा लेकिन जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. मिताली राज ने संयम दिखाया लेकिन अन्य बल्लेबाज साथ नहीं दे सकीं. भारत की पूरी टीम 43 ओवर में सिर्फ 117 रन पर सिमट गई और 98 रनों से हार गई.
वर्ल्ड कप 2017 – भारत बनाम इंग्लैंडइसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम 12 साल बाद यानी साल 2017 में वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची. इस बार भारत का सामना इंग्लैंड से हुआ. टीम की कमान फिर मिताली राज के पास ही थी. टीम में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना जैसी युवा बल्लेबाज भी मौजूद थी. ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए. भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट मात्र 23 रन देकर झटके. इस बार भी टीम इंडिया इस छोटे से लक्ष्य को नहीं बना पाई थी. हरमनप्रीत कौर (51) और पूनम राउत (86) ने बेहतरीन पारी खेली और भारत को जीत के करीब पहुंचाया. लेकिन अंतिम 7 ओवरों में भारतीय टीम का मिडिल और लोअर ऑर्डर दबाव झेल नहीं पाया. भारत 9 रन से हार गया.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
November 02, 2025, 05:31 IST
homecricket
2 वूमेंस WC फाइनल में आसान लक्ष्य नहीं चेस कर पाया था भारत, तब क्या हुआ था?



