यूपी की पहली FIR, 3 नए आपराधिक कानून लागू होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस का पहला एक्शन

भारत में तीन नए अपराध कानून आज 1 जुलाई से लागू हो गए हैं. इनमें भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) शामिल हैं. खास बात ये है कि इन नए कानूनों पर सबसे पहले उत्तर प्रदेश में अमल किया गया है. नए कानून के तहत यूपी में पहली पुलिस रिपोर्ट दर्ज की है.
आज से लागू भारतीय न्याय संहिता के तहत उत्तर प्रदेश का पहला मुकदमा अमरोहा में दर्ज हुआ है. यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत दर्ज हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजवीर उर्फ रज्जू और भूप सिंह उर्फ गोलू के खिलाफ दुर्घटना में मौत की धाराओं में यह मामला दर्ज हुआ है. अमरोहा के रेहरा थाने में सुबह 9:51 पर इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
ग्राम ढकिया खादर के संजय सिंह ने अपने पिता जगपाल की मौत के मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोपियों के खेत में लगे बिजली के तार के करंट से संजय सिंह के पिता की मौत हो गई. 1 जुलाई की सुबह साढे 6 बजे खेत में काम करने के दौरान जगपाल की करंट लगने से मौत हो गई.
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 12:09 IST