प्रभास को पहले बताया ‘जोकर’ और अब कहा ‘कमाल’, अपनी ही बात से पलटे अरशद वारसी, ये है वजह
नई दिल्ली. प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ पर एक्टर अरशद वारसी ने एक ऐसा कमेंट किया था जिसके चलते साउथ इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और डायरेक्टर उनसे नाराज हो गए थे. अरशद वारसी ने अपने इंटरव्यू में नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास को ‘जोकर’ बताया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म में एक्टर का रोल जोकर जैसा है, लेकिन अब उन्होंने इस मामले में पलटी मार ली है.
एक्टर ने आईफा अवॉर्ड 2024 में ग्रीन कार्पेट पर शिरकत करने के दौरान इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एएनआई से कहा, ‘हर किसी का अपना नजरिया होता है. लोग चीजों को अपनी तरह से सोचना पसंद करते हैं. मैंने वो बात एक्टर के बारे में नहीं बल्कि फिल्म में उनके रोल के बारे में कही थी. हम जानते हैं कि प्रभास एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने खुदको बार-बात साबित किया है, लेकिन जब आप एक अच्छे एक्टर को बुरा रोल देते हैं तो वो अन्याय है’.
क्या है मामला?पिछले महीने समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में अरशद वारसी ने प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘प्रभास को देखकर मुझे दुख हुआ. वो एक जोकर की तरह क्यों थे. उन्हें ऐसा क्यों बनाया गया था’.
उनके इस बयान के बाद एक्टर नानी, सुधीर बाबू और निर्देशक अजय भूपति सहित तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था कि अरशद को अपने शब्दों का चयन सोच समझकर करना चाहिए था. डायरेक्टर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी.
दीपिका पादुकोण-अमिताभ बच्चन भी आए थे नजरनाग अश्विन द्वारा निर्देशित ये फिल्म हिंदू धर्मग्रंथों से प्रेरित है और साल 2898 के काल में बनी हुई है. अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, प्रभास और दिशा पटानी ने अहम भूमिका निभाई थी.
Tags: Arshad warsi, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 10:05 IST