Health
First chikungunya vaccine approved | Health update: आ गया चिकनगुनिया का पहला टीका, यूएस में मिली मंजूरी
जयपुरPublished: Nov 10, 2023 03:46:59 pm
यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मच्छरों से फैलने वाले वायरस चिकनगुनिया के दुनिया के पहले टीके को मंजूरी दे दी। यह कदम तब उठाया गया है जब दुनियाभर में चिकनगुनिया को वैश्विक स्वास्थ्य खतरा बताया गया है।
Health update: आ गया चिकनगुनिया का पहला टीका, यूएस में मिली मंजूरी
यूएस एफडीए ने दुनिया की पहली चिकनगुनिया वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इसे यूरोप की एक कम्पनी ने तैयार किया है। एफडीए के अनुसार कंपनी ने 18 वर्ष और उससे अधिक एजग्रुप के व्यक्तियों के लिए इसे तैयार करेगी। इस एजग्रुप के लोग ही चिकनगुनिया के जोखिमों का ज्यादा सामना करते हैं। बुखार और गंभीर जोड़ों के दर्द का कारण बनने वाला यह वायरस तेजी से फैल रहा है।