Rajasthan
First father and now son became MLAs on these two seats of Jaipur | जयपुर की इन दो सीटों पर पहले पिता और अब पुत्र बने विधायक
जयपुरPublished: Dec 04, 2023 08:42:51 pm
जयपुर जिले में बस्सी सीट पर सात और फुलेरा सीट पर कांग्रेस ने चार विधानसभा चुनावों मेें हार के बाद जीत दर्ज की है।
rajasthan assembly
जयपुर जिले में बस्सी सीट पर सात और फुलेरा सीट पर कांग्रेस ने चार विधानसभा चुनावों मेें हार के बाद जीत दर्ज की है। बस्सी में कांग्रेस आखिरी बार 1985 और फुलेरा में 1998 में जीतीं थी। इसके बाद अब दोनों ही सीटों पर अब 2023 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिल सकी है। बस्सी में 1985 में कांग्रेस के जगदीश तिवाड़ी और 1998 में फुलेरा में कांग्रेस के नानूराम कंकरालिया ने जीते थे। बस्सी में चार बार भाजपा और तीन बार निर्दलीय चुनाव जीते थे। अबकी बार कांग्रेस के लक्ष्मण मीणा ने भाजपा के चन्द्रमोहन मीणा को हराया है। लक्ष्मण पिछली बार निर्दलीय विधायक थे।