Rajasthan
पहले कचरे में मिला, फिर कुत्तों ने नोचा…किसानों को खेत से आई रोने की आवाज

जालोर में कचरे में फेंके गए नवजात को मौत के मुंह से खींचकर नई जिंदगी दी गई. भाद्राजून थाना क्षेत्र के वलदरा गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक कुत्ता अपने जबड़े में दो दिन के नवजात को दबाए हुए, खेत की बाड़ तक लेकर आया और झाड़ियों के बीच छोड़ दिया.