Show confidence in your daughters, let them make their own decisions | अपनी बेटियों पर विश्वास दिखाएं, उन्हें खुद अपने फैसले लेने दें

जयपुरPublished: Oct 13, 2023 05:18:55 pm
लोगों को अपने घर की बेटियों को वह आजादी देनी चाहिए कि वे खुद चुन सकें कि उन्हें जीवन से क्या चाहिए। हालांकि छोटे शहरों व कस्बों में भी अब बेटियों को पढ़ाई व कॅरियर के मौके देना परिवारों ने शुरू कर दिया है, लेकिन अभी और बदलाव लाने की जरूरत है।
लोगों को अपने घर अपनी बेटियों पर विश्वास दिखाएं, उन्हें खुद अपने फैसले लेने देंकी बेटियों को वह आजादी देनी चाहिए कि वे खुद चुन सकें कि उन्हें जीवन से क्या चाहिए। हालांकि छोटे शहरों व कस्बों में भी अब बेटियों को पढ़ाई व कॅरियर के मौके देना परिवारों ने शुरू कर दिया है, लेकिन अभी और बदलाव लाने की जरूरत है।
अपनी बेटियों पर विश्वास दिखाएं, उन्हें खुद अपने फैसले लेने दें
कृतिका कामरा
संडे गेस्ट एडिटर
लोगों को अपने घर की बेटियों को वह आजादी देनी चाहिए कि वे खुद चुन सकें कि उन्हें जीवन से क्या चाहिए। हालांकि छोटे शहरों व कस्बों में भी अब बेटियों को पढ़ाई व कॅरियर के मौके देना परिवारों ने शुरू कर दिया है, लेकिन अभी और बदलाव लाने की जरूरत है। मैं भी मध्य प्रदेश के छोटे से शहर अशोकनगर से ताल्लुक रखती हूं, लेकिन मेरे परिवार ने मुझे न केवल अपना कॅरियर खुद चुनने की आजादी दी बल्कि मुझे आर्थिक स्वतंत्रता का महत्व भी समझाया। तभी कम उम्र में मैंने खुद कमाना और अपने खर्चे निकालना शुरू कर दिया था।