First he befriended the teacher on Instagram then suddenly called her at 12 o’clock and then did such a thing
बाड़मेर:- कहते हैं कि डिजिटल युग मे इंसान प्रगति के उस पथ पर तेजी से दौड़ रहा है, जिसपर हुई एक चूक बहुत भारी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर के कायम का तला निवासी एक शिक्षक के साथ हुआ. अपने विद्यालय की पूर्व छात्रा को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शिक्षक को हनीट्रैप के जाल में फंसा गया. यह तो गनीमत रही कि बाड़मेर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बंधक शिक्षक को अपहरणकर्ताओं से आजाद करवा दिया, वरना शिक्षक के साथ अनहोनी तय थी. दरअसल बाड़मेर पुलिस ने गुरुवार को हनीट्रैप के मामले का पर्दाफाश किया है.
जानिए क्या है पूरा मामलाबाड़मेर के एक विद्यालय में मुकेश कुमार शिक्षक हैं और उसके विद्यालय की पूर्व छात्रा रामेश्वरी को 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के दिन इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और फिर रामेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर शिक्षक को अश्लील फोटो भेजे. रामेश्वरी के दोस्त पपुराम को जब इसकी जानकारी मिली, तो इसका फायदा उठाने के लिए पूरा षड्यंत्र रच दिया.
बाड़मेर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि परिवादी शिक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. उनके मुताबिक 22 अक्टूबर को रामेश्वरी ने कॉल करके शिक्षक मुकेश कुमार को बाड़मेर बुलाया. शिक्षक रात को 12.30 बजे बाड़मेर के विष्णु कॉलोनी में रामेश्वरी के रूम पहुंचा. वहीं घात लगाए बैठे आरोपी पपुराम उसके दोस्त धोलाराम, कालूराम और हनुमानराम ने शिक्षक को बंधक बनाकर लड़की के साथ उसका अश्लील वीडियो बना दिया.
ये भी पढ़ें:- Job News: इसी साल मिल सकती है नौकरी! राजस्थान में यहां 7 दिन इन पदों पर चल रही भर्ती, 22000 रुपए तक होगी सैलरी
शिक्षक से इतने लाख की डिमांडफिर उसके बाद शिक्षक से 21 लाख रुपये की डिमांड रखी गई और फिर 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. शिक्षक ने जब अपने घरवालों से 5 लाख की मांग की, तो घरवालों को यह सोचते देर नहीं लगी कि मामला संगीन है. जब शिक्षक को सुबह 4 बजकर 21 मिनट का अल्टीमेटम दिया गया, तो शिक्षक के घरवाले बाड़मेर पुलिस के पास पहुंच गए. आरोपी बाड़मेर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर थार अस्पताल के आगे फिरौती के पैसे लेने आए, तो बाड़मेर पुलिस की तैनात टीमों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुट गई है.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 15:41 IST