सीसीटीवी कैमरे पर पहले मारा स्प्रे, गैस कटर से काटा एटीएम, 10 मिनट में 20.46 लाख ले उड़ा बदामश

Last Updated:December 15, 2025, 07:01 IST
डीडवाना-कुचामन के तोषीणा गांव में कुचामन-खाटू बाइपास स्थित एसबीआई एटीएम से अज्ञात बदमाशों ने रात लगभग 3:55 बजे गैस कटर से कटिंग कर करीब 20.46 लाख रुपये की नकदी लूट ली. बदमाशों ने सीसीटीवी को स्प्रे से अंधा किया और केवल 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने मोबाइल फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच शुरू की है. टोल प्लाजा सीसीटीवी में दिल्ली नंबर की कार का सुराग मिला है, जिससे पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है.
डीडवाना-कुचामन के एसबीआई एटीएम से 20.46 लाख की लूट
डीडवाना-कुचामन: राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के तोषीणा गांव में कुचामन-खाटू बाइपास पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर की मदद से काटकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने एटीएम मशीन से करीब 20 लाख 46 हजार 500 रुपये से अधिक की नकदी लूटकर फरार हो गए. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसमें बदमाशों ने बेहद सुनियोजित तरीके से मात्र 10 मिनट में लूट को अंजाम दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वारदात रात लगभग 3:55 बजे शुरू हुई. बदमाशों ने सबसे पहले एटीमए कक्ष के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़ककर उन्हें अंधा कर दिया, ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सके. इसके बाद उन्होंने गैस कटर का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन को साइड से काटा और कैश बॉक्स से सारी नकदी निकाल ली. मात्र 10 मिनट बाद, यानी रात 4:05 बजे तक वे घटनास्थल से फरार हो चुके थे. अनुमान है कि इस लूट में 3 से 4 बदमाश शामिल थे.
टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
चोरी की सूचना मिलते ही खुनखूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे एटीएम स्थल को सील कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. जांच के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है. बदमाशों के फरार होने के कुछ मिनट बाद, रात 4:17 बजे एक टोल प्लाजा पर दिल्ली नंबर की एक कार सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज में यह कार टोल क्रॉस करती दिख रही है. पुलिस का मानना है कि इसी वाहन में बैठकर बदमाश फरार हुए होंगे. अब पुलिस इस फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है.
पुलिस मामले की कर रही है जांच
अतिरिक्त एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि यह एक सुनियोजित अपराध प्रतीत हो रहा है. बदमाशों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और एटीएम जैसे संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ा जाएगा.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 15, 2025, 07:01 IST
homerajasthan
डीडवाना-कुचामन में एसबीआई एटीएम से 20.46 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस



