शाहरुख खान की बर्थडे पार्टी से आई पहली तस्वीर, फराह खान ने दी जन्मदिन की बधाई, कहा- ‘अगले 100 सालों तक…’

Last Updated:November 02, 2025, 07:28 IST
Shah Rukh Khan Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर फराह खान ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है. उन्होंने किंग खान के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है और इसके साथ ही शाहरुख की बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें की भी झलक दिखाई है.
शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अलीबाग स्थित अपने घर पर परिवार और करीबी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर शाहरुख खान को करीबी लोग और फैंस से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं. वहीं, फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बर्थडे सेलिब्रेशन से खास तस्वीरें शेयर कीं और किंग खान को विश किया है.
फराह खान ने इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. एक तस्वीर में फराह को किंग खान को गले लगाते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी में वह उनके गाल पर किस देती नजर आ रही हैं. तस्वीरें पोस्ट करते हुए फराह खान ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे किंग शाहरुख खान, अगले 100 सालों तक यूं ही राज करते रहो’.
View this post on Instagram



