पहले सिंघम बन DSP ने जब्त किया डेढ़ करोड़ का सोना, फिर कर दिया ऐसा खेल, खुद ही हो गया सस्पेंड

Last Updated:February 19, 2025, 14:55 IST
पाली में डेढ़ करोड़ का सोना जब्त करने वाले डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारी ने सोना तो जब्त कर लिया था लेकिन उसे मालखाने में रखने की जगह अपने पास रख लिया था.
डेढ़ करोड़ का सोना जब्त कर अपने पास ही रख लिया था (इमेज- फाइल फोटो)
पाली में एक डीएसपी को अवैध सोना जब्त करना महंगा पड़ गया. करोड़ों का सोना जब्त करने के बाद डीएसपी की काफी तारीफ हुई. लेकिन कार्यवाई के कुछ ही दिन के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. पता चला कि डीएसपी ने सोना तो जब्त किया लेकिन उसे मालखाने में जमा करने की जगह उन्होंने अपने पास ही रख लिया. जब मामला खुला तो डीजीपी ने डीएसपी को सस्पेंड कर दिया.
सोजत DSP अनिल सारण ने 12 फरवरी को एक युवक से 1 किलो 660 ग्राम सोना जब्त किया था. चेन्नई से एक युवक सोना बेचने के लिए सोजत आया था. लेकिन डीएसपी ने समय पर कार्यवाई करते हुए सोना जब्त कर लिया था. सोने की कीमत डेढ़ करोड़ बताई गई. लेकिन इस सोने को मालखाने में जमा नहीं किया गया और उसकी जगह डीएसपी ने इस सोने को अपने पास ही रख लिया. मामला खुला तो सबके होश उड़ गए. जांच हुई और इसकी आंच में सोजत DSP अनिल सारण सस्पेंड हो गए.
5 दिन सोना रखा अपने पासडीएसपी ने 1 किलो 660 ग्राम सोना जब्त कर मालखाने में रखवाने की बजाय अपने पास रख लिया था. इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. अनिल सारण ने सोजत सोना बेचने आये युवक को डराकर सोना अपने पास रख लिया था. सोना पांच दिन से डीएसपी के पास था. इस बीच एसपी चूनाराम जाट ने एसपी नरेंद्र सिंह देवड़ा से गोपनीय जांच कराई. इसकी भनक लगते ही डीएसपी सोना लेकर थाने पहुंच गए और बीएनएस 106 के तहत सोजत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि इसे मनीष शर्मा नाम के शख्स से पकड़ा था, जो फरार हो गया.
हो गए सस्पेंडथाने में पांच दिन बाद सोना जमा करने पर डीजीपी यूआर साहू ने डीएसपी को सस्पेंड कर दिया. जांच में सामने आया कि सोना पकड़ने की कार्रवाई में दो कांस्टेबल अशोक मीणा, जितेंद्र भी डीएसपी के साथ गए थे. एसपी ने इन दोनों को भी सस्पेंड कर दिया. जहां डीएसपी का कहना है कि वो काफी व्यस्त था, इस वजह से सोना जमा नहीं कर पाया. वहीं इसे जानते हुए की गई भूल बताकर सस्पेंड किया गया.
First Published :
February 19, 2025, 14:55 IST
homerajasthan
पहले सिंघम बन DSP ने जब्त किया डेढ़ करोड़ का सोना, फिर कर दिया ऐसा खेल