National
First snowfall of the season in Vaishno Devi, Union Railway Minister shared a video of a train passing through snowfall. | माता वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी, रेल मंत्री ने शेयर किया स्नोफॉल से गुजरती ट्रेन का खूबसूरत नजारा

नई दिल्लीPublished: Feb 01, 2024 09:11:26 pm
Jammu Kashmir weather report: गुरुवार की बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया क्योंकि रामसू और बनिहाल के बीच पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था। वैकल्पिक मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग बर्फ जमा होने के कारण यातायात के लिए बंद हैं।
बर्फबारी के बीच गुजरती यात्री ट्रेन
लंबे इंतजार के बाद कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से पहाड़, ट्रेन की पटरियां और सड़कें सब सफेद चादर से ढक गई हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बर्फ से ढकी घाटी से गुजरती ट्रेन का एक मनोरम दृश्य साझा किया।