पहले 7 सितारों का नाम लेकर बॉलीवुड की खोली पोल, फिर इमोशनल VIDEO किया डिलीट, अब बाबिल खान बोले- ‘चाहता था कि…’

Last Updated:May 04, 2025, 21:27 IST
बाबिल खान ने बॉलीवुड के स्याह पहलुओं पर दुख जताते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे बॉलीवुड के नई पीढ़ी के सितारों के नाम लेते नजर आए थे. वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम से उसे हटा …और पढ़ें
बाबिल खान का सोशल मीडिया पर कमबैक. (फोटो साभार: Instagram@babil.i.k)
हाइलाइट्स
बाबिल खान ने इमोशनल वीडियो शेयर किया था.बाबिल ने वीडियो विवाद के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट किया.बाबिल ने कमबैक पोस्ट में फैंस का आभार जताया.
नई दिल्ली: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक इमोशल वीडियो शेयर करके बॉलीवुड के कुछ पहलुओं को लेकर अपना दुख जताया था. ज्यादातर फैंस को लगा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. कई लोगों ने एक्टर के प्रति अपनी चिंता जताते हुए बॉलीवुड के स्टार किड्स को बुरा-भला कहा, जिसका जिक्र बाबिल खान ने अपने वीडियो में किया था. हालांकि, वीडियो पोस्ट होने के कुछ वक्त बाद हटा दिया गया. एक्टर ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर दिया था. बाबिल की टीम को मजबूरन उनके वीडियो पर सफाई देनी पड़ी, जिससे संकेत मिले कि बाबिल मानसिक रूप से कुछ परेशान हैं. विवाद और बढ़ता, उससे पहले ही बाबिल खान इंस्टाग्राम पर लौट आए और वीडियो पर अपनी सफाई दी.
बाबिल खान ने अपने कमबैक पोस्ट में उन लोगों का आभार जताया, जिन्होंने मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में लिखा, ‘मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया.’ एक्टर ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि लोगों को उनसे परेशानी हुई. उन्होंने करियर में आगे बढ़ने के लिए अपना कमिटमेंट जाहिर किया. बॉलीवुड में बाबिल खान के स्ट्रगल से पता चलता है कि नौजवान एक्टर इंडस्ट्री में किस तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
(फोटो साभार: Instagram@babil.i.k)
बाबिल खान से फैंस की बढ़ी उम्मीदेंबाबिल खान के इंस्टाग्राम पर वापसी से अच्छे संकेत मिलते हैं. फैंस उनसे बेहतर काम की उम्मीद करते हैं और चाहते हैं कि वे किसी भी चुनौती के आगे घुटने न टेके, सीखते हुए आगे बढ़ते जाएं. वायरल वीडियो में बाबिल रो-रोकर फिल्म इंडस्ट्री में अपने बुरे अनुभव को बयां कर रहे थे. उन्होंने शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह का नाम लिया और उनके साथ हुए बुरे बर्ताव के संकेत दिए. हालांकि, बाबिल की टीम ने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया. उन्होंने भारतीय सिनेमा में अपने साथियों के योगदान की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की.
homeentertainment
पहले 7 सितारों का नाम लेकर बॉलीवुड की खोली पोल, फिर इमोशनल VIDEO किया डिलीट