पहले चोरी फिर सीनाजोरी! मैकेनिक को टक्कर मारने के बाद 200 मीटर तक बोनट पर घसीटता ले गया चालक, VIDEO आया सामने

Last Updated:April 04, 2025, 14:00 IST
Hisar News: हिसार में कार मालिक प्रदीप ने मैकेनिक सतबीर को 200 मीटर तक बोनट पर घसीटा, घटना CCTV में कैद हुई. प्रदीप ने मरम्मत का बिल न देने पर नकली चाबी से कार चुराई. पुलिस जांच जारी है.
हिसार में हैरान करने वाला मामला.
हाइलाइट्स
मैकेनिक को 200 मीटर तक कार के बोनट पर घसीटा गया.घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया.
हिसार. कार की रिपेयर करवाई और बिल बना पांच लाख रुपये. बिल ना देने पर मैकेनिक ने कार भी नहीं दी. बाद में गुस्साए मालिक ने उसकी नकली चाबी बना ली और फिर मैकेनिक को बोनट पर घसीटता हुआ ले गया. मामला हरियाणा के हिसार का है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पूरा मामला पहले चोरी और फिर सीनाजौरी जैसा है.
जानकारी के अनुसार, हिसार में एक कार मैकेनिक को गाड़ी के ड्राइवर ने 200 मीटर तक बोनट पर घसीटा. पहले ड्राइवर ने मैकेनिक को टक्कर मारी, जिससे वह बोनट पर गिर गया. यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. यह घटना 2 अप्रैल शाम करीब 4 बजे की है.
कार मैकेनिक सतबीर ने बताया कि आरोपी प्रदीप से उन्हें कार मरम्मत के पैसे लेने थे. वह ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 64 के सामने अपने बेटे अनिल के साथ खड़े थे. तभी प्रदीप तेज गति से कार चलाते हुए आया और उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर से वह कार के बोनट पर गिर गए. सतबीर ने फोन पर बताया कि मॉडल टाउन के रहने वाले प्रदीप ने एक्सीडेंट हुई गाड़ी को उनके पास मरम्मत के लिए लाया था. इसमें करीब 5 लाख रुपए का काम हुआ था. प्रदीप ने पैसे देने का वादा किया था, लेकिन वह टालमटोल कर रहा था.