Entertainment
किरदार में इतना घुस गया था एक्टर…तोड़ दी नाक, निकाल दिया खून, कोस्टार ने फिर क्रिकेट गॉर्ड लगाकर की शूटिंग

03

जेडी चक्रवर्ती आगे कहते हैं, ‘मैं और मनोज इस सीन में लड़ते हैं, अगर आपने ध्यान दिया हो, तो आपको ऐसा लगेगा कि मनोज ने मुझे ज्यादा हिट किया. ऐसा इसलिए था, क्योंकि हमने उनका सीन पहल शूट करने की योजना बनाई थी, फिर मेरी बारी थी. हम उन्हें बताते रहे कि टाइमिंग का ध्यान रखें, क्योंकि वे मुझे सच में मार रहे थे और वे कह रहे थे कि ध्यान दूंगा.’