पहले डॉक्टर और अब कलेक्टर बनी छोटे से गांव की कोमल, मेहनत और लगन से मिली सफलता, दोस्तों के लिए कही ये बात

Last Updated:April 26, 2025, 11:09 IST
जयपुर के बेगस गांव की कोमल गुर्जर ने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा में 590वीं रैंक हासिल की है. कोमल ने MBBS के बाद घर पर ऑनलाइन क्लास से तैयारी की और दोस्तों व परिवार के सहयोग से सफलता पाई है.X
कोमल ने UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा में ऑल इंडिया में 590 वीं रैंक हासिल की.
हाइलाइट्स
कोमल गुर्जर ने UPSC में 590वीं रैंक हासिल की.MBBS के बाद घर पर ऑनलाइन क्लास से तैयारी की.दोस्तों और परिवार के सहयोग से सफलता पाई.
जयपुर. केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा का परिणाम जारी ही चुका है. इसमें जयपुर जिले के छोटे से गांव बेगस की रहने वाली कोमल गुर्जर ने सफलता हासिल की है. कोमल ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. इन्होंने, UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा में ऑल इंडिया में 590 वीं रैंक हासिल की है. अपनी सफलता पर कोमल ने लोकल 18 को बताया कि अगर ईमानदारी से मेहनत की जाए तो UPSC की परीक्षा को पास करना कोई बड़ी बात नहीं है.
कोमल के पिता गोपाल गुर्जर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सिंग ऑफिसर हैं और माता सरोज देवी ग्रहणी है. पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार है. कोमल ने MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2023 में घर पर ही UPSC एग्जाम की तैयारी करने लग गई थी. उन्होंने बताया कि घर पर ही ऑनलाइन क्लास के जरिए रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करके दूसरे प्रयास में इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. सामान्य परिवार और छोटे से गांव से आने के बाद भी कोमल ने अपनी मेहनत और लगन से यह UPSC परीक्षा को पास कर कलेक्टर बनने का अपना सपना पूरा किया है.
दोस्तों ने दिया साथयूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली कोमल ने बताया कि तैयारी के दौरान उनके दोस्तों ने उनका खूब साथ दिया. जब यह डिमोटिवेट होती थी तो माता-पिता के अलावा दोस्त भी मेरा हौसला बढ़ाते थे. जब किसी किताब वगैरह की जरूरत होती थी तो वह मुझे लाकर दे देते थे और मैं सारा दिन पढ़ाई करती रहूं इसलिए वे मेरे घर के बाहर के काम भी करते थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान वह सोशल मीडिया से बहुत दूर रहती थी. उन्होंने बताया कि वह सारा दिन केवल पढ़ाई से संबंधित काम ही किया करती थी. कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि माता पिता के सपोर्ट और सही गाइडलाइन के कारण ही वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं, उनके साथ के कारण ही UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 11:09 IST
homerajasthan
पहले डॉक्टर और अब कलेक्टर बनी छोटे से गांव की कोमल, मेहनत और लगन से मिली सफलता