First trillionaire of world gets in a decade who is most probable reachest candidate | इन पांच में से कोई बनेगा दुनिया का पहला खरबपति, 476 साल में होगा खत्म, लेकिन गरीबी हटने में…
नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2024 07:30:39 pm
2020 के बाद से, दुनिया के पांच सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति एक नई स्तर तक पहुंच गई है। जिस गति से इनकी संपत्ति बढ़ रही है संभावना है कि कुछ सालों में दुनिया को पहला खरबपति मिल सकता है।
एक रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि दुनिया को एक दशक को पहला खरबपति मिल सकता है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2020 के बाद से दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों की संपत्ति दोगुनी से अधिक हो गई है। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात इस रिपोर्ट से यह सामने आई कि गरीबी खत्म होने में दो शताब्दियों से भी अधिक समय लगेगा। दरअसल यह बात विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने वार्षिक बैठक के पहले दिन अपनी वार्षिक असमानता रिपोर्ट जारी करते हुए कहीं। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दुनिया के 10 सबसे बड़े निगमों में से सात में सीईओ या प्रमुख शेयरधारक अरबपति हैं।