RajasthanjaipurPolitics

वोट देकर सीधे गोविंद के दरबार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश में 25 पर हैट्रीक की लगाई अरदास:विदाई के पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन, जयपुर शहर में 11.10% और ग्रामीण में 10.94% मतदान हुआ

गोविंद के दरबार में सीएम भजनलाल शर्मा, 25 सीटों पर हैट्रीक की अरदास

निराला समाज टीम जयपुर।

जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 11 बजे तक जयपुर शहर में 26.48% और जयपुर ग्रामीण में 22.02% मतदान हुआ। इन दोनों सीट पर 44 लाख से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जयपुर शहर सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जयपुर ग्रामीण सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

इस दौरान हवामहल विधायक गलत बूथ पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने सही बूथ पर जाकर वोट डाला। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा वोट डालने के बाद गोविंददेवजी दर्शन करने पहुंचे।

बता दें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा मतदाता जयपुर शहर सीट पर है, जहां 22 लाख 87 हजार 350 वोटर है। इनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद होगा। जयपुर शहर लोकसभा सीट पर इस बार 1842 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जबकि जयपुर ग्रामीण पर इस पर 2008 पोलिंग बूथ बनाए गए है।

सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा सीटमतदान प्रतिशत
जयपुर शहर26.48%
जयपुर ग्रामीण22.02%

पायलट बोले- 272 का आंकड़ा आसानी से INDIA अलायंस को मिलेगा

सचिन पायलट ने किया मतदान

सचिन पायलट ने सरदार पटेल मार्ग पर रेजीडेंसी स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया।

सचिन पायलट ने सरदार पटेल मार्ग पर रेजीडेंसी स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया।

वोट डालते सीएम भजनलाल शर्मा

जगतपुरा में मतदान करते सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल ने लोकसभा के लिएकर लिया मतदाता की हैसियत से अपना चयन

पैर में तकलीफ होने की वजह से 76 वर्षीय लीला देवी सिंघल ठीक से चल नहीं पाती है। इसके बाद भी वोट देने पहुंची।

पैर में तकलीफ होने की वजह से 76 वर्षीय लीला देवी सिंघल ठीक से चल नहीं पाती है। इसके बाद भी वोट देने पहुंची।

जनानी ड्योडी ​​िस्थत मतदान केन्द्र पर मतदान करने के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापसिंह खाचरियावास ने किया पत्नी के साथ मतदान

डॉक्टर बलराम शर्मा ने किया पत्नी के साथ मतदान

मिसेज इंडिया और एशिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली डॉक्टर अनुपमा सोनी ने वैशाली नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर के मतदान केंद्र पर वोट किया।

मिसेज इंडिया और एशिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली डॉक्टर अनुपमा सोनी ने वैशाली नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर के मतदान केंद्र पर वोट किया।

दीया कुमारी ने कहा- पिछले 5 साल में जो पैसा आया, वो धरातल पर नहीं उतरा

मतदान करने के बाद दीया कुमारी ने कहा- मंजू शर्मा भी भारी मतों से जीतेंगी। जयपुर और राजस्थान का विकास बहुत जरूरी है। पिछले 5 साल में जो पैसा आया, वो धरातल पर किसी ने देखा नहीं। इस बार डबल इंजन की सरकार की मदद से बहुच अच्छा विकास होगा।

राज्यपाल ने किया मतदान

राज्यपाल कलराज मिश्र सरदार पटेल मार्ग स्थित महात्मा गांधी बालिका स्कूल में वोट डालने पहुंचे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मतदान करने के बाद कहा- चुनाव लोकतंत्र का महान और पवित्र पर्व है। मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान करके अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करें। केंद्र में सरकार बनाएं। राज्यपाल ने कहा- मतदान करते समय अच्छा भाव रखना चाहिए। किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो।

विदाई के बाद सीधे मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन

आमेर रोड निवासी दिव्या सैन की शादी 18 अप्रैल को हुई थी। दिव्या ने सुबह विदाई के बाद नगर निगम कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। दिव्या ने बताया कि जिस तरह उसने अपने जीवनसाथी को चुना है, ठीक उसी तरह देश हित में पहले मतदान किया है।

बॉलीवुड सिंगर राजस्थानी ड्रेस में वोट डालने पहुंचे

बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय पत्नी के साथ गोपालपुरा स्थित शहीद अशोक यादव राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा- ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालें। यह देश के लोकतंत्र का पर्व है। मैं राजस्थानी पहनावे में वोट डालने आया हूं।

जयपुर के जगतपुरा स्थित नवोदय गर्ल्स टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहित अन्य पोलिंग बूथ से निराला समाज टीम रिपोर्ट

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया मतदान

सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के जगतपुरा स्थित नवोदय गर्ल्स टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पर बने बूथ पर मतदान किया। इस मौके पर सीएम ने लोगों से वोट देने की अपील। कहा- इस बार भी राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटें जीतेगी। मोदी सरकार का 400 पार का नारा सही साबित होगा।

राज्यवर्धन राठौड़ बोले- न्याय यात्रा वो लोग निकाल रहे, जिनके पीए और रिश्तेदार रेप में शामिल

मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- न्याय यात्रा की बात वो लोग कर रहे हैं, जो पिछले 5 साल से हंस रहे थे कि ये मर्दों का प्रदेश है। इनके मंत्रियों के पीए या रिश्तेदार रेप के अंदर शामिल थे। महिलाओं को प्रताड़ित करने में शामिल थे। ये केवल अपना अस्तित्व बचाने के लिए साथ में आए हैं। ये अपना अस्तित्व बचाने के लिए भारत को खत्म करने के लिए तैयार हैं।

सुबह वोट देने पहुंचे विधायक और अधिकारियों की फोटोज

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने परिवार के साथ डाला वोट।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने परिवार के साथ डाला वोट।

जयपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित लाइन में लगे।

जयपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित लाइन में लगे।

विधायक बालमुकुंद आचार्य वोट डालने पहुंचे।

विधायक बालमुकुंद आचार्य वोट डालने पहुंचे।

विधायक गोपाल शर्मा ने भी मतदान किया।

विधायक गोपाल शर्मा ने भी मतदान किया।

जयपुर कलेक्टर ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो खिंचवाई

जयपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने गांधी नगर स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला। वे सुबह जल्दी पोलिंग बूथ पर पहुंचे। लाइन में लगे। वोटिंग के बाद उन्होंने सेल्फी पॉइंट पर जाकर फोटो भी खिंचवाई।

पहले 50 वोटर्स को मिले गिफ्ट

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए पहली बार वोटर्स को स्क्रैच कूपन भी दिए जा रहे हैं। जो पहले 50 मतदाताओं को दिए जा रहे हैं। सांगानेर विधानसभा में एडवोकेट खेमचंद को स्क्रैच करने पर डायरी और फोटो स्टैंड गिफ्ट मिला।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने किया मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गांधी नगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला। इस दौरान गुप्ता ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील की।

सिविल लाइंस विधायक ने दिया वोट

सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने डीसीएम के लिटिल विंग्स स्कूल में बूथ नंबर 326 में पहला वोट डाला। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा- जयपुर इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड बनाएगा।

रिटायर्ड आईजी ने पत्नी के साथ दिया वोट

रिटायर्ड IG राम वल्लभ शर्मा ने अपनी पत्नी श्यामा शर्मा की साथ वोट दिया। वह सबसे पहले वोट देने पहुंचे।

कोई हारे – कोई जीते, हम साथ साथ हैं।

हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आज आतंकवाद के खिलाफ, राम मंदिर के लिए देश की जनता वोट देकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनने जा रही है। विपक्ष के नेता बेबुनियाद आरोप लगाने में ही लगे हैं

हाथोज पोलिंग सेंटर में सुबह जल्दी वोट देने के लिए वोटर्स की लाइन लग गई।

हवामहल विधायक गलत बूथ पर वोट देने पहुंचे

हवामहल विधायक हाथोज राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत स्कूल में वोट देने के लिए पहुंचे और करीब 10 मिनट तक लाइन में लगे। यहां वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर दूसरे पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए |

चौड़ा रास्ता (एसएमएस हाइवे) ​तेलीपाड़ा में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पर सुबह साढ़े छह बजे मतदाता के इंतजार में पोलिंग एजेंट टेबल पर तैयार

जयपुर में पहले 50 वोटर्स को मिलेंगे गिफ्ट

  • जयपुर शहर (नगर निगम एरिया के) के सभी बूथों पर पहले 50 वोटर्स को इस बार निर्वाचन विभाग स्क्रैच कूपन देगा, जिसमें कोई न कोई इनाम वोटर्स को दिया जाएगा।
  • स्क्रैच कार्ड का इनाम जयपुर शहर के 10 इलाकों में ही दिया जाएगा।
  • सुबह 7 से 11 बजे तक पहले आने वाले 10 चौपहिया और 20 दोपहिया वाहनों को फ्री पार्किंग की व्यवस्था मिलेगी।
  • वोटिंग को देखते हुए 17 अप्रैल शाम 6 बजे से वोटिंग पूरी होने तक ड्राई डे रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj