First wife found alive in her home ashram after 18 years; second wife sent 16 adornments through husband

मनीष पुरी/भरतपुर. भरतपुर के अपना घर आश्रम में कई साल बाद एक पति अपनी पत्नी को लेने आया. पति शिवलिंगप्पा कर्नाटक के गांव मटौली अफजलपुर जिला गुलबर्गा से अपनी पत्नी को लेने पहुंचा और साथ में श्रृंगार का सारा सामान लेकर आया है. पति शिवलिंगप्पा ने अपनी पत्नी को सिंदूर का टीका लगाकर मंगलसूत्र, कंगन, झुमके, बाली व वस्त्र पहनाएं. शिवलिंगप्पा अपनी पत्नी से मिलकर काफी खुश हुए, लगभग 18 साल के बाद उनका यहां मिलन हुआ है. इस पल को देख सब की आंखें नम हो गई.
पति शिवलिंगप्पा ने लोकल 18 को बताया कि यह उनकी पहली पत्नी है. जबकि उन्होंने ललिता के घर से निकलने के बाद दूसरी शादी कर ली थी. ‘अपना घर’ में रहने वाली ललिता के दो छोटे बेटे और एक बेटी का पालन पोषण उनकी दूसरी पत्नी महानंदा ने किया है. ‘अपना घर’ के 24 साल के इतिहास में इस तरह का यह पहला मामला है जहां एक सौतन के होते हुए पति अपनी पहली पत्नी को लेने आया है.
कई साल तक की तालाशपति शिवलिंगप्पा कहते हैं कि लोग बातें बनाते हैं कि सौतन तो आटे की भी बुरी होती है. लेकिन महानंद सौतन ने संस्कारों के माध्यम से यह गलत साबित कर दिया है. इसे विधि का विधान कहे या किस्मत का लेखा 18 साल पहले मेरी पत्नी ललिता घर से निकल गई थी जिसको काफी ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चल सका उसके बाद अपने तीन बच्चों को पालने के लिए मैंने दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन फिर कई साल के बाद जब घर पर सूचना पहुंची तो दूसरी पत्नी महानंदा ने अपने पति शिवलिंगप्पा को उनकी दूसरी पत्नी या ये कहें कि सौतन को मंगलसूत्र सहित 16 श्रृंगार का सामान लेकिन अपना घर आश्रम भेजा और पत्नी को सारा सामान पहनाकर अपने साथ घर ले गए.
पहले नहीं हुआ भरोसाअपना घर वालो ने बताया कि यह महिला 2013 में चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत में रेस्क्यू की गई थी और स्थान अभाव के कारण अपना घर भरतपुर में भर्ती कराया था इनका तभी से उपचार चल रहा था. इनके स्वास्थ्य में सुधार होने के उपरांत इन्होंने अपने घर का पता बताया और इनके बताए गए पते पर पुलिस के माध्यम से संपर्क किया गया. जैसे ही पुलिस वाले सूचना लेकर इनके घर पहुंचे तो भरोसा ही नहीं हुआ कि पहली पत्नी जिंदा है. क्योंकि पति ने मृत समझ कर दूसरी शादी कर ली थी फिर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात कर सत्यापन के उपरांत यह मालूम किया कि अभी वह जिंदा है.
अपनी पत्नी को साथ ले गएपति शिवलिंगप्पा ने अपनी दूसरी पत्नी महानंदा को बताया कि राजस्थान के आश्रम में उनकी पहली पत्नी जिंदा है. वहां से सूचना आई है. पता चलते ही घर में खुशी का माहौल था और दूसरी पत्नी और बच्चों ने कहा उन्हें घर जल्दी लेकर आओ इसमें सबसे ज्यादा खुशी दूसरी पत्नी महानंदा को हो रही थी उसने बोला कि आप दीदी को लेने जाए तो यह श्रृंगार का सामान मंगलसूत्र, झुमके, बाली, कंगन, वस्त्र आदि दे रही हूं. और पूरी रस्म के साथ दीदी को घर वापस लेकर आए. इसके बाद पति शिवलिंगप्पा अपना घर की पुनर्वास प्रक्रिया पूर्ण कर अपनी पत्नी ललिता को अपने साथ ले गए.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 10:27 IST