द ग्रेट इंडियन स्ट्रीट फेस्टिवल में फिटनेस और समुदाय

अलवर. जिले के भिवाड़ी में सूरज की पहली किरणों के साथ ही सड़कों पर दौड़ते, हंसते, नाचते बच्चे और उनके साथ ताल से ताल मिलाते सीनियर सिटीज़न्स ने यह साबित कर दिया कि फिटनेस की कोई उम्र नहीं होती. अशियाना हाउसिंग ने द ग्रेट इंडियन स्ट्रीट फेस्टिवल – भिवाड़ी चैप्टर का सफल आयोजन किया.
यह आयोजन युवा कार्य और खेल मंत्रालय के तहत फिट इंडिया ऑन साइकिल के समर्थन और फिट बड्स के सहयोग से हुआ. इस उत्सव का उद्देश्य न सिर्फ फिटनेस को बढ़ावा देना था, बल्कि हर उम्र के लोगों में सामुदायिक जुड़ाव और स्वस्थ जीवनशैली की भावना जगाना भी था.
बच्चों की कल्पना की झलक क्रिएटिव जोन में दिखीकरीब 600 से अधिक प्रतिभागियों में बच्चों की संख्या सबसे अधिक रही. यहां बच्चों ने विभिन्न रंगों से अपनी कल्पना और रचना को कागज पर उकेरा. साथ ही बच्चों ने डांस, योग, साइकिलिंग और खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया. उनका जोश और रचनात्मकता उत्सव की जान बनी. क्रिएटिव जोन में वॉल ऑफ चेंज, आर्ट एंड क्राफ्ट, हुला हूप और रेस जैसी गतिविधियों ने बच्चों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सामूहिकता का महत्व सिखाया. बच्चों के उत्साह को देखकर भिवाड़ी के एसपी प्रशांत किरण ने कहा, “बच्चों को इस तरह आनंद से खेलते देखना बहुत अच्छा लगता है. जब परिवार के छोटे सदस्य खुश, स्वस्थ और सक्रिय होते हैं, तभी एक बेहतर भविष्य की नींव रखी जाती है. मैं सभी बच्चों और उनके परिवारों को प्रोत्साहित करता हूं कि वे इस तरह की गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लें.”
सीनियर्स बने प्रेरणा के स्रोतजहां बच्चे जोश में थे, वहीं सीनियर सिटीज़न्स अपने अनुभव और अनुशासन के साथ प्रेरणा दे रहे थे. योगा और ज़ुम्बा सत्रों में बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कई दादा-दादियां अपने पोते-पोतियों के साथ एक ही मंच पर मुस्कुराते और व्यायाम करते दिखे. यह दृश्य न केवल फिटनेस का प्रतीक था बल्कि पारिवारिक जुड़ाव की भी मिसाल था. कार्यक्रम में मौजूद एक प्रतिभागी ने मुस्कुराते हुए कहा, “हमारे ज़माने में ऐसे सामुदायिक आयोजन कम ही होते थे. आज अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ ज़ुम्बा करना जीवन की सबसे सुखद यादों में से एक रहेगा.”
समाज के हर वर्ग को जोड़ता उत्सवअशियाना हाउसिंग के संयुक्त प्रबंध निदेशक अंकुर गुप्ता ने कहा, “द ग्रेट इंडियन स्ट्रीट फेस्टिवल – भिवाड़ी चैप्टर को मिली प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि लोग अब स्वस्थ जीवनशैली और समुदायिक एकता को प्राथमिकता देने लगे हैं. बच्चों और सीनियर्स दोनों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और खास बना दिया. हमारी कोशिश है कि हम ऐसे समुदाय बनाते रहें जहां हर उम्र का व्यक्ति फिट, खुश और सुरक्षित महसूस करे.”
फिटनेस से आगे – एक सामाजिक जुड़ाव का उत्सवफिट इंडिया के समर्थन और फिट बड्स के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने यह दिखाया कि कैसे सार्वजनिक स्थानों को फिर से जीवंत बनाया जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने एक घंटे रोज अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया. भिवाड़ी और गुरुग्राम से आए परिवारों ने इस फिटनेस मॉर्निंग को न सिर्फ स्वास्थ्य का उत्सव कहा, बल्कि रिश्तों, खुशी और संतुलित जीवन का प्रतीक भी माना. बच्चों की खिलखिलाहट और सीनियर्स की मुस्कान ने इस रविवार की सुबह को एक ऐसी याद बना दिया, जिसे भिवाड़ी लंबे समय तक याद रखेगा.