झुंझुनूं के क्यामसर गांव में नाबालिग से गैंगरेप… पांच पर आरोप, सभी फरार, पुलिस ने शुरू की जांच!

Last Updated:October 27, 2025, 23:09 IST
Jhunjhunu News: झुंझुनूं के क्यामसर गांव में 14 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया, सुलताना पुलिस ने पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की, सभी आरोपी फरार हैं.
ख़बरें फटाफट

कृष्ण सिंह शेखावत/झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के सुलताना थाना क्षेत्र के क्यामसर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर सुलताना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों में एक महिला पुलिसकर्मी का पति भी शामिल है. सभी आरोपी क्यामसर और पड़ोसी गांव महरमपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने पिछले एक महीने में उनकी बेटी के साथ चार बार गैंगरेप किया. आरोप है कि पिस्तौल की नोक पर नाबालिग को डराकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया. पीड़िता को जयपुर ले जाने की बात के बाद इस मामले का खुलासा हुआ. मां का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं और दबाव बनाया जा रहा है. एफआईआर दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं, जिससे पुलिस की चुनौती बढ़ गई है.
आरोपियों की तलाश जारीसुलताना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने कहापुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाने और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं. इस मामले ने एक बार फिर नाबालिगों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
October 27, 2025, 23:09 IST
homerajasthan
झुंझुनूं के क्यामसर गांव में नाबालिग से गैंगरेप… पांच पर आरोप, सभी फरार!



