World
Five American marines killed in helicopter crash | हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच अमेरिकी नौसैनिकों की मौत

कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच नौसैनिकों की मौत हो गई।
Five American Marines Killed : अमरीका के कैलिफोर्निया में एक भीषण दुर्घटना हो गई है। एक हेलिकॉप्टर हादसे में पांच नौसैनिकाें की मौत हो गई है। यूएस मरीन कॉर्प्स ने गुरुवार को पुष्टि की कि मंगलवार को कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में पांच नौसैनिकों की मौत हो गई। नौसैनिक एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान मारे गये थे। सेना ने कहा कि सीएच-53ई सुपर स्टैलियन हेलीकॉप्टर मंगलवार को नेवादा में क्रीच एयर फोर्स बेस से मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मिरामार के लिए उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।