Facebook’s parent company Meta working on new social network | Facebook की पेरेंट कंपनी Meta कर रही है नए सोशल मीडिया नेटवर्क पर काम, Twitter को दे सकती है टक्कर
नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 11:31:10 am
Meta’s New Social Media Netowrk: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा एक नए सोशल मीडिया नेटवर्क पर काम कर रही है। हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है।
Meta working on new social media network
आज के इस समय में सोशल मीडिया (Social Media) का काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। पिछले एक दशक में सोशल मीडिया का लोगों में क्रेज़ तेज़ी से बढ़ा है। यूँ तो इंटरनेट पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं, पर इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म्स को काफी ज़्यादा पसंद किया जाता है। कुछ कंपनियाँ तो ऐसी भी हैं जिनके अधिकार में एक से ज़्यादा सोशल मीडिया नेटवर्क भी आते हैं। ऐसी ही एक कंपनी है मेटा (Meta), जो दुनियाभर में काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) की पेरेंट कंपनी भी है। मैसेंजर सर्विस व्हॉट्सऐप (WhatsApp) भी मेटा की ही सर्विस है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार मेटा कुछ बड़ा प्लान कर रही है।