Five Men Arrested For Stealing Chemical From Tankers At The Dhaba – ढाबे पर टैंकरों से कैमिकल चोरी करते पांच जने गिरफ्तार

ऑपरेशन हाईवे के तहत 133वीं बडी कार्रवाई

ऑपरेशन हाईवे के तहत जयपुर ग्रामीण डीएसटी व दूदू थाना पुलिस ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई कर हाईवे पर टैंकरों से कैमिकल चोरी करने के मामले में पांच जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 60 कैमिकल से भरे ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का कैमिकल जब्त किया हैं।
ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मंगल सिंह (55) पुत्र रेशम सिंह जट, जिला नवाशहर, पंजाब (ट्रक चालक), लाखा राम (30) पुत्र बिशनाराम जाट थाना चौहटन जिला बाड़मेर (ट्रक खल्लासी), जमाल खां (50) पुत्र मुरीद खां थाना सदर, पाली, हरि सिंह (32) पुत्र रेवत सिंह थाना बाप जिला जोधपुर तथा पूसा राम (40) पुत्र रामस्वरूप प्रजापत थाना दूदू जिला जयपुर ग्रामीण के रहने वाले हैं। मुख्य सरगना भंवर सिंह राजपूत फरार हो गया। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
एसपी शर्मा ने बताया कि थाना दूदू ईलाके में टैंकरों से कैमिकल चोरी की वारदातों की सूचना पर एएसपी दूदू ज्ञानप्रकाश नवल व सीओ दूदू विजय सेहरा के निर्देशन में सूचनाएं संकलित करने के लिए टास्क डीएसटी से एसआई हेमराज मीणा दिया गया। एसआई हेमराज ने 2-3 दिन दूदू में रहकर गुप्त सूचनाएं संकलित कर बुधवार को थानाधिकारी दूदू पूरनमल के साथ संयुक्त रूप में अजमेर-दूदू रोड़ पर होटल गढ़वाल प्लाजा में रेड मारी।
जहां बेहद गुजरात से बारपुर, उत्तरांखण्ड जा रहे 36 हजार लीटर कैमिकल टेंकर की सील तोड़कर कैमिकल की चोरी करते हुए मौके से रंगे हाथों चालक सहित पांच व्यक्तियों को गिरफतार किया। मौके से 58 बड़े ड्रम व 06 छोटे ड्रम कैमिकल से भरे हुए जब्त किए। मौके पर खड़ी एक पिकअप सहित 36 हजार लीटर कैमिकल से भरे हुये टैंकर को भी जब्त किया।
जब्त कैमिकल की बाजार में कीमत कई लाखों रुपए आंकी गई है।