Five months ago theft in Pachpadra police station 5 month investigation now case registered


बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने प्राथमिक जांच कर प्रकरण पंजीकृत करवाया था.
Theft in Pachpadra chowki: पुलिस की ड्यूटी दूसरों के घर में हुई चोरी के लिए चोरों का पता लगाकर उन्हें सजा दिलवाना है. लेकिन अगर पुलिस चौकी में ही चोरी हो जाए तो क्या करेंगे. चोरी के बाद भी लेटलतीफी का यह आलम है कि इसकी रिपोर्ट भी पांच माह बाद कराई गई है.
बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा थाने में पचपदरा पुलिस चौकी से ही पुलिस द्वारा जब्त किया गया 10 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त चोरी हो गया है. घटना 4 अप्रैल की होने के बावजूद मामला 8 सितंबर को दर्ज किया गया है. बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने प्रारम्भिक जांच पड़ताल कर पचपदरा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस भी करीब 5 माह तक जांच पड़ताल करती रही. जब कुछ हाथ नहीं लगा तो मामला दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी पचपदरा में प्रकरण संख्या 106/19 में डोडा पोस्त से भरे 31 कट्टे एव प्रकरण संख्या 177/19 में डोडा पोस्त से भरे 21 कट्टे को अज्ञात चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर 10 क्विंटल 58 किलोग्राम डोडा पोस्त चोरी कर लिया. घटना की जानकारी लगने पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई.
पुलिस ने पांच माह बाद रिपोर्ट कराई
पुलिस ने अब आनन फानन में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है. इस पूरे प्रकरण की जांच बालोतरा उपाधीक्षक धनफूल मीणा कर रहे हैं. पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा के मुताबिक दो प्रकरणों में 10 क्विंटल 58 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पुलिस द्वारा जब्त किया गया था.
प्रारंभिक जांच के बाद रजिस्टर कराया केस
बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने प्राथमिक जांच कर प्रकरण पंजीकृत करवाया था. अप्रैल माह में डोडा पोस्त चोरी हुआ था. पुलिस ने करीब 5 माह तक प्रारंभिक जांच करती रही और आखिर में 8 सितंबर को पुलिस ने पचपदरा थाने में डोडा पोस्त चोरी का प्रकरण दर्ज किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.