Rajasthan
Five patients got infected in SMS, three found in the same ward | एसएमएस में पांच मरीज हुए संक्रमित, एक ही वार्ड में मिले तीन
जयपुरPublished: Dec 22, 2023 08:12:01 pm
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
आठ साल का बच्चा भी मिला कोरोना संक्रमित, जेके लोन में भर्ती
राजधानी में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सवाईमानसिंह अस्पताल में पांच नए मामले मिले हैं। जिनमें से तीन सीटी वार्ड में भर्ती हैं। यह पाली, जयपुर और झुंझुनूंं निवासी हैं। अस्पताल के वनएबी और इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में भी एक-एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। इनमें एक अलवर और दूसरा जयपुर निवासी है। ये सभी सर्जरी के लिए भर्ती हुए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में छह नए मरीजों की पुष्टि की गई है। जिनमें 3 जयपुर सहित एक-एक अलवर, धौलपुर और जोधपुर जिले का है।