Five people aboard Japan coast guard aircraft died | जापान में यात्री विमान से टकराने से तटरक्षक विमान में सवार 5 लोगों की मौत
नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2024 10:48:52 am
Passenger Flight-Coastguard Aircraft Collision: जापान के टोक्यो में मंगलवार को एक यात्री विमान और तटरक्षक विमान में टक्कर हो गई थी। इस टक्कर की वजह से यात्री विमान में आग लग गई थी पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। पर तटरक्षक विमान में सवार सभी लोगों को बचाया नहीं जा सका।
Collision between passenger flight and coast guard aircraft
जापान (Japan) के टोक्यो (Tokyo) शहर के हनेडा एयरपोर्ट (Haneda Airport) पर मंगलवार को जापान एयरलाइन्स के एक विमान, जो होक्काइडो (Hokkaido) शहर के न्यू चिटोस एयरपोर्ट (New Chitose Airport) से टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर आ रहा था, की लैंडिंग के दौरान एक तटरक्षक विमान से टक्कर हो गई थी जिससे विमान ने भीषण आग पकड़ ली थी। इस हादसे की वजह से जले यात्री विमान में मौजूद सभी 379 यात्रियों और कृ मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। पर तटरक्षक विमान में सवार सभी लोगों को बचाया नहीं जा सका।