Five Women Of Mogya Gang Arrested – मोग्या गैंग की पांच महिलाएं गिरफ्तार

25 लाख के सोने के चुराए जेवर बरामद

कानोता थाना पुलिस ने नायला ग्राम में ज्वैलरी की दुकान में गहने चुराने वाली मोग्या गैंग का पर्दाफाश कर उनके कब्जे से 25 लाख रुपए के चुराए हुए जेवर बरामद किए हैं। डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुन्हाड़ी कोटा निवासी सोना अनन्तपुरा कोटा निवासी राखी बाई, कैथून कोटा निवासी मौसम, अनन्तपुरा कोटा निवासी प्रमिला और बजरंग नगर कोटा निवासी विनती हैं। पुलिस ने उनके पास से एक कार भी बरामद की है जिसमें बैठकर वह चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं। थानाप्रभारी अरूण कुमार पूनिया ने बताया कि परिवादी नायला निवासी प्रहलाद कुमार सोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी दुकान पर 29 अक्टूबर को तीन महिलाए दुकान पर सामान लेने आई और सोने चांदी के जेवर दिखाने के बहाने 25 लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पकड़ी गई महिलाए सोने की दुकान पर एक साथ खरीदारी करने के बहाने जाती है और अंदर दुकानदार को ज्वैलरी दिखाने के बहाने बातों में उलझा लेती है। इसी दौरान गिरोह की दूसरी सदस्य जेवरात चोरी कर लेती हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए। एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद महिलाएं वैन कार में टोल प्लाजा रोटरी सर्किल पर जाती हुई दिखी। इस पर पुलिस ने टोल नाके चैक किए तो शिवदासपुरा टोल पर कार में साफ नम्बर नजर आए। नम्बरों के आधार पर पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर अनन्तपुरा कोटा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 566 ग्राम सोने के जेवर बरामद कर लिए।