Rajasthan
Fixed Deposit: लखपति हैं इस गौशाला का ‘गायें’, जिनके नाम पर है लाखों की FD

- August 27, 2023, 23:47 IST
- News18 Rajasthan
Jhunjhunu के भोड़की ग्राम पंचायत में जमवाय ज्योति गौशाला के नाम से संचालित एक गौशाला अपने आप में एक अनूठी गौशाला है. यह जिले की सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं में से एक है .इस गौशाला की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह गौशाला गांव के लोगों के सहयोग से मिलकर बनाई गई है.