Tech

Flipkart BBD: खत्म होने वाला है इंतजार, जल्द शुरू होगी बिग बिलियन डेज सेल, ₹1 में मिल रहा है फैशन पास

Last Updated:August 30, 2025, 17:26 IST

Flipkart Big Billion Days 2025: फ्लिपकार्ट जल्द ही बिग बिलियन डेज सेल को लाइव करने वाला है. कंपनी की तरफ से साल की सबसे बड़ी सेल का टीजर जारी कर दिया गया है.जल्द शुरू होगी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल, ₹1 में मिल रहा है फैशन पासFlipkart पर जल्द शुरू होगी साल की सबसे बड़ी सेल

Flipkart Big Billion Days 2025: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आखिरकार अपनी साल की सबसे बड़ी सेल बिग बिलियन डेज 2025 का पहला टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने अभी तक साल की सबसे बड़ी मेगा सेल की तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale 2025) का आगाज 15 सितंबर से हो सकता है. खास बात यह है कि कंपनी ने बिग बिलियन डेज से पहले ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में फैशन पास लेने का मौका दिया है. इस पास के जरिए खरीदारों को फैशन कैटेगरी में अतिरिक्त छूट और खास डील्स का फायदा मिलेगा.

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल फेस्टिव सीजन की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग सेल मानी जाती है. इस दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम अप्लायंसेज, फर्नीचर और किराना तक, लगभग हर कैटेगरी में जबरदस्त ऑफर्स मिलते हैं. ग्राहकों को iPhone से लेकर बजट स्मार्टफोन तक पर भारी छूट, साथ ही टीवी, लैपटॉप और वॉशिंग मशीन जैसी बड़ी डील्स देखने को मिलेंगी. ग्राहकों को इंस्टैंट डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई और कैशबैक ऑफर्स का फायदा मिलने की उम्मीद है.

1 रुपये में मिल रहा है फ्लिपकार्ट फैशन पासफेस्टिव सीजन की शुरुआत में आने वाली यह सेल ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन अपग्रेड करने, घर की जरूरत का सामान खरीदने और फैशन शॉपिंग करने का सबसे बड़ा मौका मानी जाती है. अगर आप भी सेल का इंतजार कर रहे हैं, तो 1 रुपये का फैशन पास जरूर ले लें, क्योंकि इससे आपकी बचत और भी बढ़ जाएगी. यह पास 15 से 30 सितंबर तक ही वैध रहेगा और हर ग्राहक केवल एक पास ही खरीद सकता है.

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज के लिए फैशन पास को ऐसे खरीदें:

Fashion Pass को खरीदने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट के ऐप पर जाएं.अब आपको सर्च बार में Flipkart Big Billion Days Fashion Sale Pass टाइप करें.
Fashion Pass आने पर Buy now पर क्लिक करें
₹1 का भुगतान कर ट्रांजैक्शन पूरा करें
फैशन पास की कोई फिजिकल डिलीवरी नहीं होगी, यह अपने-आप आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट से लिंक हो जाएगा.

हर ग्राहक केवल 1 फैशन पास ही खरीद सकता है. एक पास सिर्फ एक ऑर्डर में ही इस्तेमाल किया जा सकता है. फाइनल कार्ट अमाउंट पर सीधे 100 रुपये की छूट मिलेगी. यह पास केवल 15 से 30 सितंबर तक ही वैध है. पास से सिर्फ एक बार 100 रुपये की छूट मिलेगी, वह भी एक ही ऑर्डर में. पास के फायदे फ्लिपकार्ट ऐप में My Rewards सेक्शन में भी दिखाई देंगे.

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 30, 2025, 17:19 IST

homebusiness

जल्द शुरू होगी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल, ₹1 में मिल रहा है फैशन पास

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj