Flipkart Big Bang Diwali Sale offers on branded smartwatch deal apple oneplus tablet discount know best deals, Flipkart पर शुरू हुई दिवाली की बड़ी सेल, खूब सस्ती मिल रही हैं ब्रांडेड स्मार्टवॉच, टैब पर भी ऑफर

Flipkart की Big Bang Diwali Sale आज से लाइव हो गई है, और इस बार सेल में टेक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं. इस सेल में आप स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, हेडफोन, टैबलेट और दूसरे गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट पा सकते हैं. डील्स दिवाली हफ्ते भर चलेंगी, यानी आपके पास डिस्काउंट, बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा उठाने का समय है.
सेल में टॉप ब्रांड्स हैं जिसमें ऐपल, सैमसंग, वनप्लस, शाओमी, रियलमी, बोट, नॉइस, सोनी, JBL, लेनेवो, मोटोरोला, ऑनर शामिल है.
सबसे पहले स्मार्टवॉच डील्स पर नजर डालें तो सेल में से सैमसंग स्मार्टवॉच को 72% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है. सैमसंग Galaxy Watch सीरीज़ पर LTE और Bluetooth वर्ज़न दोनों पर ऑफर चल रहे हैं. साथ में SBI कार्ड पर 10% तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट और नो कॉस्ट EMI का फायदा भी उठाया जा सकता है.
Apple Watch पर 37% तक की छूट
सेल में ऐपल Watch Series 10 और SE मॉडल पर दिवाली वीक में शानदार ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप Apple फैन हैं तो यह मौका मिस न करें.
Noise Smartwatches पर 81% तक की छूट
Noise ब्रांड की वॉचेज़ पर सबसे बड़ी छूट मिल रही है. AMOLED डिस्प्ले, Bluetooth Calling, GPS और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने वाली स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदा जा सकता है.
boAt स्मार्टवॉच पर 88% तक की छूट
बोट की Wave, Lunar और Storm सीरीज़ पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इनमें IP68 वॉटर रेसिस्टेंस, SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.
Samsung Galaxy Tabs पर 50% तक की छूटसैमसंग Galaxy Tab S9 FE और S9 FE Plus मॉडल्स आधे दाम पर मिल रहे हैं. इनमें Wi-Fi और 5G दोनों वर्ज़न पर डिस्काउंट मिल रहा है. S Pen और शानदार डिस्प्ले के साथ ये टैबलेट्स काम और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए परफेक्ट हैं.
सेविंग्स बढ़ाने के तरीके
SBI कार्ड ऑफर: 10% तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट
नो कॉस्ट EMI: बिना ब्याज के आसान किस्तें
एक्सचेंज ऑफर: पुराने डिवाइस पर एक्स्ट्रा वैल्यू
लाइटनिंग डील्स: लिमिटेड टाइम फ्लैश ऑफर्स



