Tech

flipkart big bang diwali sale tcl 115 inch ultra hd mini led smart tv original price 1 crore buy at 30000 rupees- Flipkart पर अनोखा ऑफर, 1 करोड़ वाले स्मार्ट TV पर मिल रही है 70 लाख की छूट, साइज़ में है 115 इंच

दिवाली के मौके पर Flipkart ने अपने Big Bang Diwali Sale के तहत एक अनोखा ऑफर पेश किया है. इस सेल में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला ऑफर TCL 115 इंच अल्ट्रा HD Mini LED स्मार्ट गूगल TV पर है. अगर आप दिवाली के मौके पर बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम क्वालिटी वाले टीवी की तलाश में हैं, तो यह TCL 115 इंच Ultra HD Mini LED TV ऑफर एक शानदार मौका साबित हो सकता है.

इस टीवी की असल कीमत 1 करोड़ है, लेकिन फ्लिपकार्ट इसे अब सिर्फ 30 लाख रुपये में बेच रहा है, यानी ये फोन ग्राहकों को 70 लाख की भारी छूट दे रहा है. इसके अलावा, अगर आप अपने पुराने टीवी का एक्सचेंज करते हैं, तो आप 19,850 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी पा सकते हैं.

TCL 115 इंच Ultra HD TV को 291 सेंटीमीटर या लगभग 115 इंच के साइज़ के साथ भारतीय कंज़ूमर मार्केट में सबसे बड़ा स्क्रीन वाला टीवी माना जा रहा है.

TCL 115 इंच TV का वजन 99.8 किलो (स्टैंड सहित) और डाइमेंशंस 2570mm x 57mm हैं. यह Ultra HD 4K (3840 x 2160) रिज़ॉल्यूशन और 20,000 लोकल डिमिंग ज़ोन के साथ आता है. पावर कंज़म्पशन ऑपरेशन में 885W और स्टैंडबाय में सिर्फ 0.5W है.

फोटो: Flipkart.

इस टीवी में QD मिनी LED तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो गहरे कंट्रास्ट, बेहतरीन कलर और बेहतरीन ब्राइटनेस प्रदान करता है. टीवी की पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स की है और इसका अल्ट्रा-हाई कंट्रास्ट रेशियो 50 मिलियन:1 का है, जो इसे बेहद रियलिस्टिक विजुअल देने का काम करता है.

मिलती है लिक्विड क्रिस्टल लेयर इस टीवी की एडवांस्ड डिस्प्ले में नैनोस्केल बायोनिक टेक्नोलॉजी वाली लिक्विड क्रिस्टल लेयर और प्राइस ऑप्टिकल कंट्रोल के लिए पॉलीएमाइड का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, लो-रिफ्लेक्टिव नैनोस्केल फिल्म की वजह से स्क्रीन पर ग्लेयर कम होता है और 178 डिग्री से ज्यादा एंगल से देखने पर भी तस्वीरें बेहतरीन लगती है.

टीवी में AiPQ PRO प्रोसेसर है और ऑडियो के लिए Dolby Atmos, Onkyo 6.2.2 Hi-Fi सिस्टम, अल्ट्रा सराउंड स्पीकर और डबल सबवूफर मौजूद हैं.

यह टीवी Google TV OS पर चलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, JioHotstar और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्टेड हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 HDMI पोर्ट्स, 3 USB पोर्ट्स, ब्लूटूथ, वाई-फाई और स्क्रीन मिररिंग सुविधा दी गई है.

इस टीवी के साथ बॉक्स में TV यूनिट, रिमोट, ऑडियो केबल, स्टैंड, वॉल-माउंट ब्रैकेट सेट, यूजर मैनुअल, वारंटी कार्ड, 2 बैटरियां, 4 हैंडल और लोकेटर कार्ड मिलता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj