Tech

Flipkart Diwali 2025 Big Bang Diwali Sale offers on motorola smartphones know best deals- फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में खूब सस्ते मिल रहे हैं Motorola के ये 6 स्मार्टफोन्स, कीमत ₹8,999 से शुरू

दिवाली 2025 बस आ ही गई है और इसी मौके पर मोटोरोला ने फ्लिपकार्ट की Big Bang Diwali Sale में अपने कई प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किए हैं. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप एज सीरीज़ से लेकर बजट Moto G सीरीज और फोल्डेबल रेज़र स्मार्टफोन तक की कीमतों में कटौती की है. इसके अलावा टैबलेट्स, लैपटॉप, TV और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी शानदार ऑफर मिल रहे हैं.

मोटोरोला एज 60 प्रो कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जिसे अब आप दिवाली सेल में कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम चिपसेट, 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

8GB + 256GB – ₹24,999 (पहले ₹29,999)12GB + 256GB – ₹28,999 (पहले ₹33,999)16GB + 512GB – ₹32,999 (पहले ₹37,999)

प्रीमियम परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए शानदार डील.

Motorola Edge 60 Fusion भी इस सेल में सस्ते दाम पर उपलब्ध है. इसमें Sony LYTIA 700C कैमरा, 1.5K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और IP68/IP69 वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है.

8GB + 256GB – ₹18,999 (पहले ₹22,999)12GB + 256GB – ₹20,999 (पहले ₹24,999)

प्रीमियम डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के साथ किफायती दाम.

Motorola Moto G series अपने बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है और इस दिवाली कई मॉडल्स पर कीमतों में भारी कटौती की गई है.

Motorola Moto G96 5G (8GB+128GB) – ₹14,999 (पहले ₹17,999)Moto G96 5G (8GB+256GB) – ₹16,999 (पहले ₹19,999)Motorola Moto G86 Power (8GB+128GB) – ₹14,999 (पहले ₹17,999)Motorola Moto G85 5G (8GB+128GB) – ₹14,999 (पहले ₹17,999)Motorola Moto G45 5G (8GB+128GB) – ₹10,999 (पहले ₹12,999)Motorola Moto G35 5G (4GB+128GB) – ₹8,999 (पहले ₹9,999)

Moto G96 5G में 144Hz pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. मोटो G86 Power में 6720mAh की पावरफुल बैटरी और 1.5K फ्लैट pOLED डिस्प्ले दिया गया है. सभी मॉडल्स में Sony LYTIA कैमरा और AI फोटो फीचर्स मिलते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj