Tech

Flipkart Freedom Sale 2025 announced get huge discount on mobile electronics kitchen items appliances- फ्लिपकार्ट पर शुरू होने जा रही है Freedom Sale, खूब सस्ते मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन आइटम और कई सामान

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart फिर एक नई सेल की शुरुआत करने जा रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्लिपकार्ट पर अगस्त से Freedom Sale 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम, होम अप्लायंसेज, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और कई दूसरी कैटेगरी में शानदार डील दी जा रही हैं. हालांकि, सेल की शुरुआत की तारीख को लेकर अभी थोड़ी कन्फ्यूजन है. फ्लिपकार्ट की मोबाइल ऐप के मुताबिक Freedom Sale 1 अगस्त से शुरू होगी, जबकि कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 अगस्त बताई गई है.

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने कंफर्म किया है कि इसके Plus और VIP कस्टमर्स को 24 घंटे पहले सेल का एक्सेस मिलेगा. यानी, आम ग्राहकों से एक दिन पहले ये मेंबर डिस्काउंट्स और ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे. इसके अलावा, ये यूजर्स Flipkart Super Coins का इस्तेमाल करके अडिशनल 10% तक की छूट भी पा सकते हैं.

ये Freedom Sale हाल ही में खत्म हुए Flipkart GOAT Sale के तुरंत बाद आ रही है, जो 17 जुलाई को खत्म हुई थी. GOAT सेल के दौरान फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को iPhone 16, Nothing Phone 3a Pro और Samsung Galaxy S24 जैसे पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर किए थे.

यहां सबसे बढ़ियां ऑफर iPhone 16 (128GB वेरिएंट) पर मिला था. कंपनी ने इसे 79,900 रुपये से घटाकर 69,999 रुपये में उपलब्ध कराया था. Freedom Sale 2025 में भी स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर कई अट्रैक्टिव ऑफर्स मिलने की उम्मीद है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj