Tech

प्री-रिजर्व पास के नाम पर फ्लिपकार्ट लगा रहा चूना! बुकिंग के बावजूद न iphone मिला न पूरा रिफंड

Last Updated:October 06, 2025, 18:30 IST

Flipkart Big Billion Days Sale-, फ्लिपकार्ट ने इस बार ग्राहकों को प्री-रिजर्व पास देने की योजना शुरू की थी. ₹5,000 का यह पास एक तरह से गारंटी था कि सेल शुरू होते ही खरीदारों को आईफोन सबसे पहले और सबसे कम दाम पर मिलेगा. लेकिन, बहुत से ग्राहकों को फोन नहीं दिए गए हैं.
Big Billion Days Sale : प्री-रिजर्व पास के नाम पर फ्लिपकार्ट लगा रहा चूना!कई लोगों ने कंपनी पर अतिरिक्‍त पैसा लेने का आरोप भी लगाया है.

नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट की सालाना ‘बिग बिलियन डेज सेल’ में लोग जमकर खरीदारी करते हैं. हर साल लोगों को इसका इंतजार रहता है. खासकर आईफोन जैसे महंगे प्रोडक्‍ट खरीदने वाले ग्राहकों को. इस सेल में कपंनी खूब डिस्‍काउंट और ऑफर देती है. लेकिन, इस बार फ्लिपकार्ट ने बहुत से ग्राहकों को ‘प्री-रिजर्व पास’ के नाम पर चूना लगा दिया है. इस ऑफर को आईफोन खरीदने के लिए बहुत से लोगों ने स्‍वीकार कर 5000 रुपये कंपनी को जमा करा दिए. वादा किया गया था कि सेल शुरू होते ही उन्‍हें गारंटीड वो आईफोन मिलेगा, जो वो चूज करेंगे. लेकिन, हुआ बिल्कुल उलटा है. इस पास को लेने वालों को न आईफोन मिला और न ही “प्री-रिजर्व पास” खरीदने खरीदने के लिए दिए गए 5000 रुपये वापस दिए गए.

दरअसल, फ्लिपकार्ट ने इस बार ग्राहकों को प्री-रिजर्व पास देने की योजना शुरू की थी. ₹5,000 का यह पास एक तरह से गारंटी था कि सेल शुरू होते ही खरीदारों को आईफोन सबसे पहले और सबसे कम दाम पर मिलेगा. लेकिन जैसे ही सेल शुरू हुई, शिकायतों की झड़ी लग गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों ने फ्लिपकार्ट के खिलाफ नाराजगी जतानी शुरू कर दी और बताया कि कंपनी ने वादे के मुताबिक उन्‍हें फोन नहीं दिया है.

🚨 Flipkart “Big Fail Sale” 2025

Customer bought iPhone 16 Pro Pre Reserve Pass (₹5,000), ensuring stock & best price.

Ordered on 22nd Sep, Paid ₹65278, delivery promised by 26th Sept.

The package reached the final delivery hub… and then just vanished.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj