Tech

Flipkart Republic Day Sale 2026: कब से शुरू हो रहा है शॉपिंग का महाकुंभ? फ्लिपकार्ट ने कर दिया ऐलान

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने साल 2026 की अपनी पहली सबसे बड़ी सेल ‘रिपब्लिक डे सेल’ की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को कंपनी ने जानकारी दी कि इस सेल इवेंट की शुरुआत जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ग्राहकों को भारी बचत करने का मौका मिलेगा. कंपनी ने सेल के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जहां आगामी डील्स और ऑफर्स का टीज़र जारी किया गया है.

फ्लिपकार्ट द्वारा जारी माइक्रोसाइट के अनुसार, रिपब्लिक डे सेल 17 जनवरी 2026 से सभी ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. हालांकि, फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) और वीआईपी सब्सक्राइबर्स के लिए कंपनी ने विशेष सुविधा दी है. इन मेंबर्स को सेल का ‘अर्ली एक्सेस’ मिलेगा, जिसका मतलब है कि वे मुख्य सेल शुरू होने से 24 घंटे पहले ही डील्स का फायदा उठा सकेंगे.

इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर मिल सकती है भारी छूट

टीज़र पेज के अनुसार, फ्लिपकार्ट इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों पर भारी डिस्काउंट देने की तैयारी में है. विशेष रूप से स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स पर आकर्षक कीमतें देखने को मिलेंगी. इसके अलावा, जो लोग घर के लिए रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी यह सेल एक बेहतरीन मौका साबित होगी. कंपनी ने संकेत दिए हैं कि ब्लूटूथ स्पीकर्स और वियरेबल डिवाइसेस पर ‘क्रेजी डील्स’ पेश की जाएंगी.

बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स

फ्लिपकार्ट अपनी सेल में फ्लैट डिस्‍काउंट ही नहीं बैंक ऑफर्स भी आमतौर पर देता है. इसलिए उम्‍मीद की जा रही है कि रिपब्लिक डे सेल में भी फ्लैट डिस्काउंट के साथ अतिरिक्त बचत के लिए बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे. उम्मीद है कि कंपनी चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट देगी. इसके साथ ही, पुराने स्मार्टफोन और लैपटॉप के बदले ‘एक्सचेंज बोनस’ और ‘नो-कॉस्ट ईएमआई’ (No-cost EMI) जैसे विकल्प भी ग्राहकों को मिल सकते हैं.

तैयार कर लें विशलिस्‍ट

यदि आप नए गैजेट्स या होम अप्लायंसेज खरीदने का मन बना रहे हैं, तो अभी से अपनी ‘विशलिस्ट’ तैयार कर लें. माइक्रोसाइट पर लगातार नए ब्रांड्स और डील्स के नाम अपडेट जाएंगे. सेल के दौरान सीमित समय के लिए चलने वाली ‘फ्लैश सेल’ और ‘रश ऑवर’ डील्स पर भी नजर रखना फायदेमंद होगा.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 2026 कब से शुरू हो रही है?

फ्लिपकार्ट की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, रिपब्लिक डे सेल सभी ग्राहकों के लिए 17 जनवरी 2026 से शुरू होगी.

क्या फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) मेंबर्स को कोई विशेष लाभ मिलेगा?

जी हां, फ्लिपकार्ट प्लस और वीआईपी सब्सक्राइबर्स को सेल का ‘अर्ली एक्सेस’ (Early Access) मिलेगा. इसका मतलब है कि ये मेंबर्स आम ग्राहकों से 24 घंटे पहले ही सेल की डील्स और ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे.

इस सेल में किन प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है?

सेल के दौरान स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) जैसी इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी पर भारी छूट मिलेगी. इसके अलावा रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे बड़े होम अप्लायंसेज पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे.

क्या सेल के दौरान कोई बैंक डिस्काउंट या कार्ड ऑफर भी उपलब्ध होगा?

आमतौर पर फ्लिपकार्ट ऐसी बड़ी सेल के लिए प्रमुख बैंकों (जैसे ICICI, Axis या SBI) के साथ साझेदारी करता है. उम्मीद है कि चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा ‘नो-कॉस्ट EMI’ और एक्सचेंज बोनस के विकल्प भी मिलेंगे.

सेल की डील्स को पहले से कैसे जान सकते हैं?

फ्लिपकार्ट ने सेल के लिए एक समर्पित माइक्रोसाइट (Teaser Page) लाइव कर दी है. आप फ्लिपकार्ट ऐप या वेबसाइट पर जाकर इस माइक्रोसाइट के जरिए आने वाले डिस्काउंट्स और ऑफर्स की झलक देख सकते हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj