Tech

flipkart shopping offer 50 percent discount supermoney upi daily- Flipkart का धमाका! रोजाना मिलेगी 50% छूट, इस UPI ऐप से करना होगा पेमेंट

Last Updated:September 10, 2025, 16:19 IST

Flipkart ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत आप हर दिन दोपहर 12 बजे Super Money UPI के जरिए पेमेंट करके 50% तक इंस्टैंट डिस्काउंट (मैक्सिमम ₹1000) पा सकते हैं.

ख़बरें फटाफट

Flipkart का धमाका! रोजाना मिलेगी 50% छूट, इस UPI ऐप से करना होगा पेमेंट₹2000 की शॉपिंग पर मिलेगा ₹1000 का सीधा फायदा

नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर लॉन्च किया है. कंपनी ने घोषणा की है कि ग्राहक हर दिन दोपहर 12 बजे से खरीदारी पर 50 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकेंगे. हालांकि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए Super Money UPI के जरिए पेमेंट करना होगा.

यह ऑफर 8 सितंबर से 25 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगा. ऑफर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को Super Money ऐप पर साइन-अप या साइन इन करना होगा. इसके बाद Flipkart पर न्यूनतम 500 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत मैक्सिमम डिस्काउंट 1000 रुपये है. अगर कोई ग्राहक 2000 रुपये की शॉपिंग करता है, तो उसे सीधे 1000 की छूट मिलेगी. पेमेंट करते समय जैसे ही ग्राहक UPI विकल्प में से Super Money चुनेंगे, छूट तुरंत उनके ऑर्डर पर लागू हो जाएगी.

Super.Money ऐप से लिया गया स्क्रीनशॉट

यह ऑफर लिमिटेड कोटा के आधार पर उपलब्ध होगा यानी ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर ही डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे में अगर आप ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो सुबह 11:55 बजे तक अपनी पसंद का प्रोडक्ट कार्ट में ऐड करें या Buy Now पेज पर पहले से तैयार रहें.

बैंक अकाउंट के अलावा RuPay कार्ड से भी कर सकते हैं पेमेंटइस ऑफर में एक खास फायदा और है. अगर ग्राहक RuPay क्रेडिट कार्ड लिंक्ड Super Money UPI से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें डिस्काउंट के साथ-साथ यूपीआई रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे.

UPI मार्केट में Navi और super.money की बढ़ रही हिस्सेदारीबता दें कि लंबे समय से मार्केट में दबदबा बनाने वाले PhonePe और Google Pay का मार्केट शेयर पिछले एक साल में करीब 4 फीसदी घटा है. वहीं, नए प्लेयर्स जैसे कि सचिन बंसल का Navi और Flipkart के मालिकाना हक वाले super.money तेजी से बढ़त बना रहे हैं. एनपीसीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, टॉप तीन UPI ऐप्स (PhonePe, Google Pay और Paytm) का कंबाइंड मार्केट शेयर जनवरी 2024 में 95.2 फीसदी था, जो जुलाई 2025 में घटकर 88.3 फीसदी रह गया. सबसे बड़ा नुकसान PhonePe को हुआ, जिसने पिछले एक साल में 2.6% मार्केट शेयर खोया है. इसके बावजूद यह अभी भी 45% से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ मार्केट में सबसे आगे है. वहीं Google Pay ने करीब 1.5% मार्केट शेयर गंवाया है और अब इसका हिस्सा 35.5% रह गया है.

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 10, 2025, 15:47 IST

homebusiness

Flipkart का धमाका! रोजाना मिलेगी 50% छूट, इस UPI ऐप से करना होगा पेमेंट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj