Flipkart की दिवाली सेल : 49,400 में आईफोन, स्मार्ट टीवी से लेकर फर्नीचर तक पर भी भारी डिस्काउंट

Last Updated:October 10, 2025, 17:16 IST
Flipkart Big Bangs Diwali Sale- फ्लिपकार्ट बिग बैंग दीवाली सेल में कंपनी स्मार्टफोन्स पर पटाखा डील्स (Pataka Deals) ऑफर कर रहा है. इसमें आईफोन, वीवो पोको, सैमसंग और सीएमएफ के स्मार्टफोन आप बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल में बहुत सी चीजें सस्ती मिलेंगी.
नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट बिग बैंग दीवाली सेल 2025 11 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं, फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) और फ्लिपकार्ट ब्लैक (Flipkart Black) मैंबर के लिए 10 अक्टूबर की रात से ही सेल शुरू हो जाएगी. यानी अगर आप प्लस या ब्लैक मैंबर हैं तो आप आज रात से ही इस धमाकेदार सेल का फायदा उठाकर खरीदारी कर सकते हैं. सेल में फ्लिपकारर्ट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिलकर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट देगा. SBI क्रेडिट कार्ड, SBI डेबिट कार्ड, और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से की गई खरीदारी पर ग्राहकों को 10% छूट मिलेगी. इसके अलावा सेल में एक्सचेंज ऑफर्स और फ्री EMI प्लान्स का फायदा भी आप उठा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट बिग बैंग दीवाली सेल में कंपनी स्मार्टफोन्स पर पटाखा डील्स (Pataka Deals) ऑफर कर रहा है. इसमें आईफोन, वीवो पोको, सैमसंग और सीएमएफ के स्मार्टफोन आप बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी, वाशिंग मशीन, फर्नीचर, मैटर्स और एयरपॉड्स सहित बहुत सी रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजों पर अच्छी-खासी छूट मिलेगी.
49,400 में मिलेगा आईफोन 16
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में आईफोन्स पर अच्छे ऑफर्स मिल थे, लेकिन सब इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए. फ्लिपकार्ट बिग बैंग दीवाली सेल में आपके पास फिर मौका है. सेल पेज पर साफ-साफ बताया गया है कि आईफोन 16 को सेल में 49,400 रुपये में खरीद पाएंगे.
बिग बैंग दिवाली सेल में स्मार्टफोन्स पर Pataka Deals में आप Snapdragon प्रोसेसर वाले Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन 38,999 रुपये में खरीद पाएंगे. दिवाली पटाका डील में Vivo T4R 5G फोन को 17,499 रुपये में सकते हैं. बता दें कि इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. फोन में 50MP मेन कैमरे के साथ-साथ 5700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें Mediatek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर, 12GB तक RAM और 256GB और 6.77 इंच का डिस्प्ले लगा है. आप सेल में Poco F7 5G स्मार्टफोन 28,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 10, 2025, 17:16 IST
hometech
Flipkart दिवाली सेल: 49400 में आईफोन, स्मार्ट टीवी-वाशिंग मशीन पर भी भारी छूट