National
The schemes and policies of the Center reached every house: Modi | घर घर पहुंचे केंद्र की योजनाएं व नीतियांः मोदी

नई दिल्लीPublished: Aug 12, 2023 09:19:22 pm
– भाजपा सांसद गहलोत प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट
घर घर पहुंचे केंद्र की योजनाएं व नीतियांः मोदी
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गहलोत ने राजस्थान में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री को जानकारी दी। साथ ही गहलोत ने प्रधानमंत्री को केंद्र की विभिन्न विकास व सामाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन आदि से भी अवगत करवाया। मोदी ने राजस्थान में हो रहे विकास कार्यों में गहरी रुचि ली और कहा कि केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों की जानकारी घर-घर तक पहुंचाई जानी चाहिए।