डांग क्षेत्र में जोरदार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, बरेठा बांध के तीन गेट खुले, कई गांवों में अलर्ट जारी

मनीष पुरी/ भरतपुर: जिले में लगातार दो दिन से हो रही तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. भरतपुर के सबसे बड़े बरेठा बांध में भी पानी का स्तर बढ़ने से निरंतर पानी निकासी की जा रही है. डांग क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते बांध में पानी की आवक में वृद्धि हो रही है, जिससे जलदाय विभाग ने बांध के तीन गेटों को 3.50 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा है. विभाग ने कुल 2635 क्यूसेक पानी की निकासी की है और बांध का गेज 28.50 फीट पर स्थिर है. हालांकि, पानी की आवक में बढ़ोतरी के कारण स्थिति चिंताजनक हो गई है.
मौके पर ग्राम विकास अधिकारी तैनातपानी की निकासी के परिणामस्वरूप, एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं. कई गांवों में पानी आबादी वाले क्षेत्रों में घुस गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बाईखेड़ा, सूपा, कोठीखेड़ा, नारोली, सादपुरा सहित छह से अधिक गांवों में पानी का प्रवाह बढ़ गया है. प्रशासन ने इन क्षेत्रों में स्थानीय पटवारी और ग्राम विकास अधिकारियों को तैनात किया है ताकि लोगों को बहाव क्षेत्र में जाने से रोका जा सके, फिर भी कुछ लोग लापरवाही दिखा रहे हैं.
भरतपुर में बाढ़ जैसे हालातबसेड़ी स्टेट हाईवे पर चार फीट से अधिक पानी बह रहा है, जिसके कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. इसके बावजूद लोग जोखिम उठाकर वाहनों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जिला कलेक्टर ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, निचले इलाकों के गांवों को अलर्ट जारी किया जाए और सतर्कता बढ़ाई जाए ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके. बांध के गेट खोले जाने के कारण चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिससे भरतपुर में बाढ़ जैसे हालात फिर से उत्पन्न हो गए हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 18:40 IST