Rajasthan
Flood of encroachments in the election year…those who saved the park | चुनावी साल में अतिक्रमण की बाढ़…परकोटे को बचाने वालों ने साधी चुप्पी
जयपुरPublished: Jul 02, 2023 01:23:38 am
मुख्य बाजारों से लेकर गलियों में अवैध निर्माण
बाहरी इलाकों में भी अवैध कॉलोनियों विकसित करने के मामले बढ़े
चुनावी साल में अतिक्रमण की बाढ़…परकोटे को बचाने वालों ने साधी चुप्पी
जयपुर. चुनावी साल में राजधानी में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गई है। परकोटे में बिल्डिंग बायलॉज का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और बाहरी इलाकों में भी नव विकसित कॉलोनियों में अवैध निर्माण की शिकायतें बढ़ गई हैं। अभी 100 से अधिक नए निर्माण परकोटे में चल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि निगम के जिन अधिकारियों को परकोटा को बचाने की जिम्मेदारी दी गई, वे ही चुप बैठ गए।