मूसलाधार बारिश से हाहाकार, जारी करनी पड़ी बाढ़ की वॉर्निंग, बंगाल की खाड़ी में हलचल से 14 जिलों में मचेगी तबाही – tamil nadu heavy rain create panic flood alert issued alert for 14 district bay of bengal cyclone
चेन्नई. तमिलनाडु के कई जिलों में शुक्रवार को भी बारिश जारी रही. प्रदेश के दक्षिणी जिलों में लगातार बारिश के चलते थामिराबरनी नदी उफान पर है. इससे स्थानीय लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तिरुनेलवेली, तेनकासी और तूतिकोरिन के कलेक्टर से बात की और उनसे बारिश से हुए नुकसान और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली. दूसरी तरफ, IMD ने प्रदेश के 14 जिलों में आने वाले दिनों में तेज से बहुत तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ने से हालात के और खराब होने की आशंका है. बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, ‘मैंने कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग ऑफिसर से भारी बारिश से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली.’ उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त सावधानी बरतने तथा आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का पर्याप्त भंडार बनाए रखने के निर्देश दिए. सीएम स्टालिन ने यहां एझिलागम स्थित 24 घंटे खुले रहने वाले स्टेट इमरजेंसी सेंटर का दौरा किया. दौरे के बाद उन्होंने कहा, ‘तीनों दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो रही है. राहत बचाव कार्य की निगरानी के लिए राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबंधित जिलों में भेजा गया है.’
फेंजल से हाहाकार, 30 साल में नहीं देखी ऐसी बारिश, घर-बाजार सब डूबे, लोगों को बचाने उतरी आर्मी
तालाब में पानी लगभग फुलसीएम स्टालिन ने कहा कि वह मंत्रियों और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. राज्य सरकार मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.’ जल संसाधन विभाग के अनुसार, मूसलाधार बारिश की वजह से राज्यभर के तालाब तेजी से भर रहे हैं. शुक्रवार तक 90 तालाबों में पानी की उपलब्धता 83.61 प्रतिशत तक पहुंच गया. चेन्नई में पेयजल आपूर्ति के स्रोत 6 तालाब में कुल भंडारण क्षमता 13,213 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फुट) के मुकाबले 87.69 प्रतिशत यानी 11,587 एमसीएफटी है.
बाढ़ की चेतावनीतूतिकोरिन जिला प्रशासन ने थामिराबरनी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीवैकुंटम और एरल क्षेत्रों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. चेंगलपट्टू जिले के मदुरनथकम में बारिश के पानी में फंसी एक निजी बस को पुलिस और लोगों द्वारा खींचकर सुरक्षित निकाला गया. हालांकि, बस में सवार कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य इस घटना में घायल नहीं हुआ.
14 जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमानरातभर हुई बारिश के कारण तिरुनेलवेली जिले के सुथामल्ली में एक मकान ढह गया और तेनकासी जिले के वडकरई में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलमग्न हो गया, जबकि शंकरनकोइल में शंकरनारायण मंदिर में बारिश का पानी घुस गया. IMD ने श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 14 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जो मन्नार की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाकों में फैला हुआ है. आईएमडी ने कहा कि इस सिस्टम के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण तमिलनाडु की ओर बढ़ते रहने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर पड़ने का अनुमान जताया है.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, Chennai news, Chennai Rains, Tamil Nadu news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 22:21 IST