FLOP स्टारकिड्स को बार-बार काम मिलने से गुस्सा थे अनुराग कश्यप, छोड़ा मुंबई, बसे बेंगलुरु, साउथ में करेंगे काम

Last Updated:March 07, 2025, 15:08 IST
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड छोड़ने की पुष्टि की है, इसे टॉक्सिक बताया और बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस पर जोर देने की आलोचना की है. एक बार उन्होंने स्टारकिड्स और नेपोटिज्म पर भी कमेंट्स किया थे.
अनुराग कश्यप मुंबई छोड़ बेंगलुरु शिफ्ट हो गए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @anuragkashyap10)
हाइलाइट्स
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड छोड़ने की पुष्टि की.बॉलीवुड को टॉक्सिक बताते हुए बेंगलुरु में बस गए.साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा जताई.
मुंबई. अनुराग कश्यप ने आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड छोड़ने की पुष्टि की है. उन्होंने बॉलीवुड और मुंबई छोड़ने की वजह का भी खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक हो गई है. यहां केवल बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शंस की बात होती है. उन्होंने मुंबई छोड़ दी है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से अपनी निराशा को दोहराया है. अनुराग ने पहली बार बॉलीवुड पर निराशा नहीं जताई है. इससे पहले उन्होंने नेपोटिज्म और फ्लॉप स्टारकिड्स को लगातार काम मिलने पर सवाल उठाए थे.
अनुराग कश्यप ने जनवरी 2023 में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा था, “बॉलीवुड ही नहीं, देश भाई-भतीजावाद पर आधारित है. एक डॉक्टर एक अस्पताल खोलता है और कई डॉक्टरों को काम पर रखता है, लेकिन अपने बेटे को डॉक्टर बनने की ट्रेनिंग भी देता है और उसे अस्पताल देता है. कोई भी दुकानदार अपनी दुकान किसी कर्मचारी को नहीं देता; वह अपने बेटे को बड़ा होने पर देता है. आप इसे भाई-भतीजावाद क्यों नहीं कहते?”
अनुराग कश्यप ने कहा था, “हमारे बच्चों के पास विशेषाधिकार हैं क्योंकि हमने कड़ी मेहनत की है. जो हमें नहीं मिला, हमने उन्हें दिया. उसके बाद यह बच्चों की पसंद है. कई लोग फिल्मों में नहीं आना चाहते हैं. मेरे भाई और बहन ने फिल्मों में एंट्री की, लेकिन स्वतंत्र रूप से फिल्में बनाईं. उन्होंने मेरे साथ फिल्में नहीं बनाईं. मेरी बहन ने ‘देव डी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में मुझे अस्सिट किया. उसने 10 साल लिए लेकिन अपने दम पर एक फिल्म (डॉक्टर जी) बनाई.”
अनुराग कश्यप ने असफल होने वाले स्टारकिड्स को बार काम मिलने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “बहुत से लोगों को विशेषाधिकार प्राप्त हैं. यहां तक कि रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन को भी विशेषाधिकार प्राप्त थे. किसी ने उनसे कुछ क्यों नहीं कहा? किसी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि उनमें इतनी प्रतिभा है कि यह सब दिखता है. समस्या तब होती है जब किसी प्रतिभाहीन स्टारकिड को बार-बार मौके मिलते हैं और अच्छे कलाकारों को नहीं मिलते.”
बता दें, अनुराग कश्यप ने हाल में द हिंदू को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड को टॉक्सिक बताया. उन्होंने कहा कि यहां लोग 500 या 800 करोड़ की फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं. क्रिएटिविटी खत्म हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, वह बेंगलुरू में रहने लगे हैं. मुंबई सिर्फ काम के सिलसिले में ही आएंगे. उन्होंने बतौर एक्टर और डायरेक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा जताई है
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 07, 2025, 15:08 IST
homeentertainment
FLOP स्टारकिड्स को बार-बार काम मिलने से गुस्सा थे अनुराग, छोड़ा बॉलीवुड